Hajj Pilgrims Latest News : सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या 600 से ज्यादा हो गई है। जिसमें 68 भारतीय भी शामिल है। वहां के राजनयिक ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है की हज यात्रा करने आए जायरीन में अधिकतर बुजुर्ग थे और मौसम परिवर्तन के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई।
सऊदी अरब में राजनयिक में कहा कि “हमने लगभग 68 मरने वाले लोगों की पुष्टि की है। कुछ प्राकृतिक कारणों से मारे गए। यहां आने वाले कई जायरीन बुजुर्ग थे। कुछ लोगों की मौत बदलते मौसम के कारण हो गई।” अब तक दो राजनयिक ने इस बात की पुष्टि की है कि हज के दौरान 550 जायरीनों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में 323 मित्र के और जॉर्डन के साथ लोग शामिल हैं। इसके अलावा इंडोनेशिया, इराक, सेनेगल, ट्यूनीशिया और इराक के लोगों की भी मौत की पुष्टि की गई। हालांकि कई मामले में अधिकारियों ने मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक हज यात्रा के दौरान गए लोगों में अब तक 645 लोगों की मौत हो गई है। पिछले साल 200 जायरिनों की मौत हो गई थी। जिसमें से ज्यादातर इंडोनेशिया के थे। सऊदी अरब ने अभी तक मौत के बारे में जानकारी नहीं दि है। रविवार की भीषण गर्मी के 2700 मामले दर्ज किए गए थे। भारतीयों की मौत की पुष्टि करने वाले राजनयिक ने बताया कि कुछ भारतीय लापता भी है, उन्होंने सटीक संख्या बताने से इनकार कर दिया।
राजनयिक ने कहा की “ऐसा हर साल होता है। हम यह नहीं कह सकते कि इस साल ऐसा ज्यादा हुआ। यह कुछ पिछले साल जैसा है, लेकिन हमें मालूम है कि यह आने वाले दिनों में और होगा।” आपको बता दे पिछले कई वर्षों से हज सऊदी अरब की भीषण गर्मियों के दौरान होता है। यह पिछले महीने प्रकाशित सऊदी के अध्ययन के मुताबिक, जिस क्षेत्र में इबादत की जाती है वहां का तापमान हर दशक 0.4 डिग्री सेल्सियस बढ़ रहा है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.