कंगना रनौत के बारे में यहां तो सब जानते हैं कि वह किसी भी मुद्दे के बारे में खुलकर बात करती हैं आप कंगना ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस रूल पर रिएक्शन दिया है जिसमें अब कॉल आते वक्त न सिर्फ नंबर बल्कि उसका भी नाम दिखाएगा जिसके नाम पर नंबर रजिस्टर हुआ है कंगना ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र को डाक वेब को लेकर भी कुछ करना चाहिए
दरअसल कंगना ने लिखा शानदार सेंटर को डार्क वेब का भी कुछ करना होगा कई पॉपुलर फिल्म पर्सनालिटी इससे जुड़े हैं न केवल वहां से चीज कंफ्यूज कर रहे हैं बल्कि व्हाट्सएप और ईमेल भी हैक करते हैं अगर जांच हुई तो कई बड़े नाम सामने आएंगे आप कंगना के इस बड़े स्टेटमेंट से फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ा मुद्दा शुरू हो गया है देखते हैं इस पर किसी सेल्फ का रिएक्शन आता है कि नहीं वही कंगना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म तेजस में नजर आई थी कंगना को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी लेकिन फिल्म चली नहीं अब वह फिल्में इमरजेंसी में नजर आएंगी इस फिल्म में का नाम इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगे इसके अलावा ए से डायरेक्ट भी करेंगे फिल्म में कंगन के साथ अनुपम खेर श्रेयस तलपड़े महिमा चौधरी मिलिंद सोमन भी अहम किरदार में है
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना इसके अलावा कन्नाप्पा फिल्म में भी नजर आएंगी विष्णु मंचू इस फिल्म में लीड रोल में है वही कहा जा रहा है की फिल्में प्रभास और मोहनलाल का कैमियो होगा प्रभास फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभाएंगे और विष्णु उन्हें भक्ति का मोहनलाल की किरदार के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है बता दे कि इससे पहले प्रभास और कंगना फिल्म एक निरंजन में साथ काम कर चुके हैं