मनोरंजन

OTT Subscription: मात्र 75 रुपये में पाए 25 से भी ज्यादा ओटीटी सब्सक्रिप्शन, जाने कैसे ले सकते है आप भी

OTT Subscription At 75 Only : फिल्में किसको नहीं पसंद होती है। यदि आप एक फिल्मी लवर है। तो आप मूवी को Online Stream करना पसंद करते होंगे। वैसे तो भारत में कई सारे ओटीपी प्लेटफार्म है जैसे कि Netflix, Amazon Prime, Zee5 इत्यादि करके बहुत सारे OTT Platform है। जिन पर आप मूवी को या सीरियल को स्ट्रीम कर सकते हैं। कई बार क्या होता है कि सारे शो जो हम देखना चाहते हैं। वह हमें एक प्लेटफार्म पर नहीं मिलते। इस वजह से हमें यह नहीं समझ में आता कि हम किस चीज का Subscription ले Amazon Prime ले या Netflix का। लेकिन अब इस चीज का भी एक समाधान आ चुका है। अब आप ₹75 में पूरे महीने के लिए 25 OTT Platform का Subscription ले सकते हैं। जी हां, अपने बिल्कुल सही सुना इन 25 ओटीटी सब्सक्रिप्शन में आपको Disney+Hotstar, Zee 5 जैसे बड़े-बड़े प्लेटफार्म पर मूवी या सीरियल को स्ट्रीम कर सकते हैं। आईए जानते हैं कि इन 25 ओटीटी सब्सक्रिप्शन को ₹75 में कैसे ले सकते हैं।

कैसे ले सकते हैं 25 OTT Subscription

25 ओटीटी सब्सक्रिप्शन का ऑफर लेने के लिए आपको सबसे पहले OTTPlay App को Play Store से डाउनलोड करना पड़ेगा। क्योंकि यह ऑफर ओटीटी प्ले आपको दे रहा है। इसके लिए आपको एक खास तरीके का कूपन कोड लगाना पड़ेगा। इसके बाद आपको यह 25 ओटीटी मात्र 75 रुपए महीने मिलेंगे। OTTPlay के ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद आप इसमें रजिस्टर कर लीजिए। रजिस्टर करने के बाद आपका अकाउंट इसमें बन जाएगा।

Get more than 25 OTT subscriptions for just Rs 75, know how you too can get it
Get more than 25 OTT subscriptions for just Rs 75, know how you too can get it

कैसे लें 25 OTT सब्सक्रिप्शन सिर्फ ₹75 में

अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने एक प्लान करके ऑप्शन दिखेगा। आपको उसे पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने Purchase का एक इंटरफेस देखने को मिलेगा। जहां पर आपको प्राइस के साथ-साथ 25 ओटीटी सब्सक्रिप्शन देखने को मिलेंगे। जब तक यह कोड अप्लाई नहीं होगा तब तक आपको यह 279 रूपीसरुपये का दिखाई देगा। खरीद करने से पहले आपको एक कूपन कोड अप्लाई करना है (OTTFB1INT75) इस Coupon Code को अप्लाई करने के बाद आपका वही सब्सक्रिप्शन मात्र 75 रुपए में पूरे महीने के लिए आपको मिल जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button