Kalki 2898 AD Movie: ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म से जुडी बड़ी अपडेट आयी सामने, इस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर !

Kalki 2898 AD Movie Trailer Release : साउथ सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की चर्चा इन दिनों जोरों सोरो पर है यह एक ऐसी फिल्म है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को नाग अश्विन द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म साइंस फिक्शन पर आधारित एक फिल्म है। जो की पौराणिक कथाओं और अद्भुत का एक मिश्रण है। फिल्म में हमे कई बड़े कलाकार आपको अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। अभी तक इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं निकाल कर आ रही थी। लेकिन सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट के अनाउंसमेंट कर दिया है।
आपको बता दे की साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर हमें 10 जून 2024 को देखने को मिलेगा। यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्म मानी जाती है। फिल्म का लगभग बजट 600 करोड रुपए खर्च का हैं। बीते कुछ दिनों फिल्म को लेकर लगातार नई खबरें सामने आ रही थी। हर खबर के साथ दर्शन की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी। अब इसके निर्माता ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट से पर्दा उठाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर 10 जून 2024 को रिलीज किया जाएगा। आपको बता दिया फिल्म 27 जून 2024 को रिलीज होना है।
आपको बता दे कि इस फिल्म की मार्केटिंग को लेकर मेकर्स तरह-तरह के नए-नए तरीके अपना रहे है। सोमवार को मेकर्स ने एक पोस्ट कर जल्दी फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी करने का इशारा किया था। लेकिन बाद में फिल्म के ट्रेलर की रिलीज की घोषणा की गई। इससे पहले भी मेकर्स ने कुछ पोस्टर जारी किए थे। जिससे दर्शक की काफी ज्यादा उत्साह बढ़ गए थे। इसके अलावा निर्माता ने फिल्म के दो अहम किरदार भैरव और भुज्जी को लेकर एक एनिमेटेड सीरीज भी जारी किया। इस सीरीज के द्वारा निर्मित ने फिल्म में दिखाए जाने वाली दुनिया से परिचय कराया है।
आपको बता दे कि ‘कल्कि 2898 एडी’ पैन इंडिया फिल्म है। इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में प्रभास के अलवा अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दीपिका पादुकोण, ब्रम्हानंद,म पशुपति राजेंद्र प्रसाद जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीस के बैनर तले बनी हैं। इस फिल्म का निर्देशक नाग अश्विन कर रहे हैं। फिल्म इस साल 27 जून को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
You ought too take part in a contest for one of the greatest sites on the web.
I’m going to highly recommend this site! https://Glassi-India.Mystrikingly.com/
You ought to take part in a contest for one of
thee greatest sites on the web. I’m goinmg to highly recommend this site! https://Glassi-India.Mystrikingly.com/