बड़ी खबरविदेश

180 शहरों में प्रदर्शन, 63 से अधिक ने गवाई जान, इंटरनेट और फ्लाइट सेवाएं बंद… खामेनेई ने ट्रंप समर्थकों को दी कड़ी चेतावनी, जानें ईरान का ताजा हाल

दुबई/तेहरानः ईरान में 13 दिनों से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने देश को हिला कर रख दिया है। प्रदर्शनों के दौरान अब तक 65 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पूरे देश में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाओं पर पूर्ण बैन लगा दिया है।

ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को तेहरान में अपने समर्थकों से संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,  “ये लोग अमेरिका के राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि वो इनकी मदद करेंगे, लेकिन उन्हें पहले अपने देश की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए। अमेरिका के हाथ ईरानी खून से रंगे हुए हैं।” खामेनेई के इस बयान के दौरान उनके समर्थकों ने जोर-शोर से “अमेरिका मुर्दाबाद” के नारे लगाए।

प्रदर्शनों का दायरा और हिंसा

मानवाधिकार संगठन HRANA की रिपोर्ट के अनुसार, ये विरोध प्रदर्शन अब 31 प्रांतों के 180 से ज्यादा शहरों में 512 स्थानों तक फैल चुके हैं। प्रदर्शन 9 जनवरी को शुरू हुए थे और आज 13वें दिन में प्रवेश कर चुके हैं। सरकारी मीडिया ने इन प्रदर्शनों को अमेरिका और इज़रायल के “आतंकवादी एजेंटों” द्वारा भड़काया हुआ बताया है।

ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख गुलाम हुसैन मोहसिनी-इजेई ने सख्त लहजे में कहा कि प्रदर्शनकारियों को किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी और उन्हें निर्णायक एवं अधिकतम सजा दी जाएगी।

ट्रंप की कड़ी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दो टूक कहा, “अगर ईरान में प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलीं, तो हम भी जवाब देंगे। हमला करने का मतलब यह नहीं कि सैनिक जमीन पर उतरेंगे, बल्कि दुश्मन को उसी जगह जोरदार चोट पहुंचाई जाएगी जहां सबसे ज्यादा असर हो। मैं ईरान के नेताओं से कहता हूं – गोलियां चलाना शुरू मत करना, वरना हम भी नहीं रुकेंगे।”

ट्रंप की इस चेतावनी को विशेष रूप से गंभीरता से लिया जा रहा है, खासकर वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई के बाद।

हवाई यातायात पर असर

ईरान में बढ़ती अशांति के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है। दुबई एयरपोर्ट से ईरान जाने वाली कम से कम 17 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। तुर्की एयरलाइंस ने भी ईरान के ऊपर से गुजरने वाली कई उड़ानों को कैंसल कर दिया है।

ईरान में जारी ये संकट अब केवल आंतरिक मामला नहीं रहा—यह वैश्विक स्तर पर तनाव का नया केंद्र बन चुका है। दुनिया की निगाहें तेहरान पर टिकी हैं कि अगले कुछ दिन क्या मोड़ लेते हैं।

Related Articles

Back to top button