‘Kalki 2898 AD’ फिल्म के टिकटों में तेजी से हो रही बिक्री के बीच Bookmyshow की वेबसाइट क्रैश हो गई। इससे साथ यह साफ है की दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है। उसके साथ ही प्रभास के फैंस इस फिल्म को एक अलग नजरिया से देख रहे हैं। फिल्म 27 जून 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में कई ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म जिसमें टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है और हालात यह है की जानी-मानी वेबसाइट Bookmyshow क्रैश हो गई।
तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में टिकट की बुकिंग चालू हो गई थी और तभी से लोग धड़ाधड़ टिकट बुक किया जा रहे हैं। जिसका नतीजा यह हुआ की वेबसाइट ही क्रैश हो गई। जिस हिसाब से टिकट बिक रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है की फिल्म पहले ही दिन दुनिया भर में 200 करोड रुपए के कारोबार कर सकती है।
सैकनिल्क वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 217044 टिकट बिक चुके हैं। इसमें से 119398 टिकट तो केवल तेलुगू 2D के लिए बीके है एडवांस बुकिंग में अभी तक 6.49 करोड रुपए की कमाई हो चुकी है। तेलंगाना में फिल्म के 1258 शो रखे गए हैं जिसमें से 477 लगभग भर चुके हैं। दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां फिल्मे के 345 शो रखे है इसमें से 26 शो लगभग भर चुके हैं और 29 शो के लिए तेजी से बुकिंग चल रही है। समय के साथ-साथ आंकड़े तेजी से बढ़ते हुआ देखने को मिलेगा।
I’m usually to blogging and i actually respect your content. The article has actually peaks my interest. I am going to bookmark your site and hold checking for new information.
Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across. It extremely helps make reading your blog significantly easier.
I’d always want to be update on new blog posts on this internet site, saved to my bookmarks! .