गोशालाओं की निगरानी करेगें CCTV कैमरे.. लंपी रोग लेकर अलर्ट जारी, जिलों में अतिरिक्त टीमें भेजने के निर्देश

उत्तर प्रदेश की गोशालाओं पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। गोवंश के संरक्षण में लापरवाही या उदासीनता बरतने और खर्च के भुगतान में देरी होने या फर्जी भुगतान होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। दरअसल, प्रदेश में लंपी रोग लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शासन ने रोग प्रभावित 11 जिलों में वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को लंपी रोग की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्वांचल के अन्य जिलों में रोग से प्रभावित गोवंश की सूचनाएं मिलीं हैं, वहां विशेष ध्यान दिया जाए। जो जिले लंपी रोग से प्रभावित नहीं हैं वहां से अतिरिक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमें भेजी जाएं। मुख्यालय स्तर से भी टीकाकरण अभियान की निगरानी के लिए जिन नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई गयई है वह प्रतिदिन वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा करें और उसकी रिपोर्ट शासन को तत्काल उपलब्ध कराए।
फिलहाल लंपी से 11 जिले प्रभावित
लंपी रोग से प्रभावित जिलों में चन्दौली, गोरखपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मऊ, संतकबीरनगर और महराजगंज शामिल हैं।
गोआश्रय स्थलों के लिए भुगतान कार्यों में विलंब और किसी भी दशा में फर्जी भुगतान न हो। गोआश्रय स्थलों में हरा चारा, भूसा, प्रकाश, औषधि, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित रहे। गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे साथ ही गोसंरक्षण कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता न बरती जाए।- धर्मपाल सिंह, पशुधन मंत्री