RBI News : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक नोटिस जारी कर लोगो को बताया की, 2000 के नोट एक अप्रैल को नहीं लिए जायेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो आरबीआई एक प्रिल को वार्षिक समापन के कारण नोट नहीं लेंगी। इस 2000 नोट, जनता 2 अप्रैल से पुनः कर सकेंगी।
Exchange / Deposit facility of ₹2000 banknotes at RBI – Non-availability on Monday, April 01, 2024https://t.co/KrgvauGJl4
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 28, 2024
आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अप्रैल को वार्षिक समापन होने के कारण, आरबीआई एक अप्रैल को नोट नहीं स्वीकारेगी। बैंक अपने 19 निगम कार्यालय, जो की आरबीआई स्वीकृतिक है वह पर ऍम जनता एक अप्रैल को 2000 नोट नहीं बदल सकेगी। हलाकि ये सेवा 2 अप्रैल से पुनः सुरु हो जाएगी।
बैंक का कहना है की 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया में अब 98% तक नोट बैंक में जमा हो चुके है। सूत्रों की माने तो 19 अप्रैल 2023 को आरबीआई के नियम के अनुसार 2000 नोटों का इस्तेमाल बंद करने का निर्णय लिया गया। आरबीआई ने ये सब चीज़े अपने क्लीन नोट पालिसी पर किया था।