मनोरंजन

Sharmajee Ki Beti फिल्म की रिलीज़ डेट हुई जारी, इस दिन देख सकते है अमेज़न प्राइम पर, जाने..

प्राइम वीडियो में हाल ही में अपनी फिल्म ‘Sharmajee Ki Beti’ के रिलीज डेट के साथ अनाउंसमेंट कर दी। इस फिल्म के निर्देशक ताहिरा कश्यप खुराना है। यह फिल्म पांच महिलाओं के जिंदगी पर आधारित फिल्म है। जो अपने सपनों को एक पंख देने का काम करती है और अपने सपनों को पाने के लिए सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करती है। फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, सयानी खेर मुख्य भूमिका में साथ ही वंशिका टपरिया और रिश्ता मेहता सारी भस्मी और प्रवीण भी है। बता दिया फिल्म ताहिरा का डेब्यू प्रोजेक्ट है। फिल्म से ताहिरा अपना बॉलीवुड में करियर निर्देशक के रूप में शुरू कर रही है।

क्या है फिल्म की कहानी

यह फिल्म पांच महिलाओं की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म है। जो कि अपने सपनों को जीने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए अपने सपनों को पंख देती है। और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के विषयों की पड़ताल करती है। इस फिल्म में अनूठे अनुभव और संघर्ष पर प्रकाश डाला गया है। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है। जिसमें साक्षी और सयानी समेत तमाम सितारों की झलक दिखाई दे रही है। निर्माता ने लिखा है “साहसी दिल और बड़े सपने को पाने में अपने तीन सुपर वुमन से मिलने के लिए तैयार है।” फिल्म आपको 28 जून 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रहा है।

कब होगी यह फिल्म रिलीज

‘Sharmajee Ki Beti’ फिल्म आपको 28 जून 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी। इसके लिए आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन पहले से ही खरीद कर रखना पड़ेगा। यह एक कॉमेडी फिल्म है, साथी या फिल्म महिला सशक्तिकरण को भी दर्शाती है।

Related Articles

Back to top button