Welcome to the Jungle Release Date : बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खिया बटोर रहा है। यह एक मल्टी स्टार फिल्म है। इस फिल्म में हमें कई बड़े कलाकार एक साथ देखने को मिलेंगे। जैसे कि अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, दिशा पटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता जैसे कई बड़े शामिल है। फिल्म ने अपना मई अपना शेड्यूल पूरा किया। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने इसे की रिलीज डेट को टाल दिया है।
‘वेलकम टू द जंगल’ के निर्माता का कहना है कि इस फिल्म को इस साल रिलीज नहीं कर पाएंगे। फिल्म की टीम में हाल ही में महाराष्ट्र के बारे में अपना शेड्यूल पूरा किया था। रिपोर्ट्स में आगे कहा गया की फिल्म पूरी कास्ट के साथ कई लंबी शूटिंग में पहला शेड्यूल था फिलहाल फिल्म की काफी शूटिंग अभी बाकी है।
फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद इसके मेकर्स को इसके वीएफएक्स के काम को लेकर शुरू होने का इंतजार था। इस चीज को नजर रखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को क्रिसमस पर ना रिलीज करके आगे किसका दिया है। सबसे खास बात यह है कि आप अक्षय कुमार की ‘वेलकम टू द जंगल’ आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ क्रिसमस के दिन नहीं टकराएगी।
आपको बता दे कि यह फिल्म अक्षय कुमार की वेलकम की तीसरी फ्रेंचाइजी है। इससे पहले वेलकम टू रिलीज हो चुकी थी। यह तीसरी फिल्म वेलकम टू द जंगल क्रिसमस सप्ताह में 20 दिसंबर को इस सिनेमाघर में रिलीज होनी थी। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स जल्दी फिल्म रिलीज डेट का खुलासा कर सकते हैं।
Wonderful work! This is the type of info that should be shared around the web. Shame on the search engines for not positioning this post higher! Come on over and visit my web site . Thanks =)
I think this site contains some rattling good information for everyone :D. “Experience is not what happens to you it’s what you do with what happens to you.” by Aldous Huxley.