देश

Elon Musk News: एलोन मस्क का भारत दौरा टाला, तीन अरब डॉलर का हो सकता है निवेश

Elon Musk News : स्पेस और टेस्ला के मालिक एलोन मस्क ने अपना भारत का दौरा डाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दौरा डालने की वजह टेस्ला के कुछ जरूरी काम के कारण किया गया है। इसकी जानकारी एलोन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा “दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे टेस्ला के प्रति जिम्मेदारी के चलते भारत द्वारा टालना पड़ रहा है लेकिन मैं इस साल ही भारत आने का मौका देख रहा हूं”

रिपोर्ट के मुताबिक एलॉन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत के दौरे को लेकर पोस्ट साझा की थी। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को एलोन मस्क और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात होनी थी। इस मुलाकात में एलोन मस्क भारत में निवेश को लेकर बातचीत करना चाहते थे। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण इस दौरे को टालना पड़ गया।

आपको बता दें कि इस दौर से जुड़ी सारी खबरों को गुप्त रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक इस दौरे का कारण सिर्फ भारत में निवेश को लेकर होना था। जो की आने वाले समय में टेस्ला अपना खुद का कारखाना महाराष्ट्र गुजरात जैसे राज्यों में स्थापित करना चाहता है।

तीन अरब डॉलर का हो सकता है भारत में निवेश

रिपोर्ट के मुताबिक, मुलाकात महाराष्ट्र गुजरात में हो रहे टेस्ला के प्रोजेक्ट के बारे में था। सूत्रों के मुताबिक भारत में कुल तीन अरब डॉलर एलोन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में निवेश करना चाहती है। एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का लक्ष्य है, कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों की मांग को पूरा कर सके। इस चीज को ध्यान में रखते हुए एलॉन मस्क की टेस्ला कंपनी भारत में बहुत जल्द निवेश करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेस एक्स और टेस्ला के ओनर एलोन मस्क की मुलाकात इसी वार्ता को लेकर होने वाली है। जिससे कि आने वाले समय में मुंबई और गुजरात में निवेश के साथ-साथ कई रोजगार के अवसर खुलेंगे।

Related Articles

Back to top button