मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई. वल्लभ भवन की चौथी मंजिल पर यह आग लगी है. लेकिन यह लगातार फैलती जा रही है.
पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग
बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात भी सामने आ रही है. अंदर पांच लोगों के फंसे होने की खबर है. आगजनी की सूचना मिलते ही फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने का काम अभी जारी है.
फिलहाल फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का सचिवालय है.
Dead composed subject material, thankyou for selective information.