लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, साथ ही सभी जनता को अपनी ओर लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे भी कर रहे हैं। इस बीच सरकार ने भी चुनाव से पहले बैंककर्मियों व अधिकारियों को 17 फीसदी वेतन वृद्धि का तोहफा देकर एक बड़ा दाव खेला है। वेतन वृद्धि समेत अन्य सुविधाएं तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
छह माह के अंदर फैसला लिया जाएगा
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को इंडियन बैंक एसोसिएशन व ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने समझौते पर दस्तखत करते हुए हफ्ते में पांच दिन बैंकिंग को भी स्वीकार कर लिया है। इस फैसले से बैंक कर्मियों की बेसिक सेलरी डेढ़ गुना हो गई है, जिसका मतलब है कि, देश भर के बैंककर्मियों को 12949 करोड़ रूपए वेतन ज्यादा मिलेगा। वी बैंकर्स के राष्ट्रीय सचिव आशीष मिश्र ने बताया कि, इस फैसले के बाद अब एक क्लर्क का वेतन 7 हजार से 30 हजार रुपये, अधिकारी वर्ग में यह वृद्धि 13 हजार से 50 हजार रुपये तक की होगी। इसका फायदा देश भर के करीब 11 लाख और यूपी के एक लाख कर्मियों को होगा। साथ ही अब सभी को शनिवार को भी अवकाश मिलेगा। हालांकि अभी इस प्रस्ताव को सरकार को भेजा जाएगा। जिस पर छह माह के अंदर फैसला लिया जाएगा।
MUSIC Grandpa Tell Me About The Good Old Days priligy review
Cancer, nutrition, 136 p1260, 139 p119, 143 p71 82, 159 p123, 159 p34 cost of generic cytotec Oxaliplatin OXL is a third generation chemotherapeutic agent commonly used to treat metastatic digestive tumors; however, neuropathic pain is one of the main limiting complications of OXL
I¦ve recently started a blog, the information you offer on this website has helped me greatly. Thank you for all of your time & work.