देश
Lucknow News : असंतुलित कार ने मारी साइकल को टक्कर,गॉर्ड की मौके पर हुई मौत !

Lucknow News : लखनऊ में बीते रात, असंतुलित कार ने, साइकल सवार गार्ड को टक्कर मर दी, टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही गार्ड की मृत्यु हो गयी। गार्ड के बेटे ने, गाड़ी से टक्कर मरने वालो पर पुलिस में मुकदमा दर्ज़ करवाया है।
रिपोर्ट की माने तो लखनऊ के आशियाना में स्थित औरंगाबाद निवासी छोटेलाल अपने घर से ड्यूटी के निकल गए थे। छोटेलाल सेंट मेरी स्कूल में गार्ड की नौकरी करते थे। रोजाना की तरह वह अपने घर से ड्यूटी के निकल जाते है। करीब रात के 8 बजे किला चौराहे की तरफ से अति एक तेज़ रफ़्तार कार ने गार्ड के साइकल को तेज़ी से टक्कर मर कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने गार्ड को अस्पताल की तरफ ले जाते वक्त रस्ते में ही गार्ड ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है और कार्यवाही कर रही है। पुलिस का कहना है हम कार चालक को ढूढ़ रहे है।