UP News : गिरफ़्तारी के बाद आप पार्टी के समर्थको ने किया प्रदर्शन, पुलिस हुई झड़प !

UP News : अरविन्द केजरीवाल के रिमांड के बाद, आप कार्यकताओ ने हंगामा मचा दिया। इसी के चलते कार्यकर्ताओ ने पुलिस से झड़प भी हो गयी। लखनऊ में स्थित भाजपा कार्यालय के सामने आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने हंगामा बोल दिया। इस प्रदर्शन में आप कार्यकर्ताओ ने पुलिस से झड़प और धक्कामुक्की कर डाली। पुलिस ने सरे प्रदर्शनकरियो कोवैन में भर कर एक गार्डन की तरफ ले के गयी।
आपको बता दे अरविन्द केजरीवाल आज ईडी के कई समन जारी करने के बाद, आज न्यायालय में पेश हुए थे। जिसके बाद न्यायालय में सुनवाई के बाद अरविन्द केजरीवाल को ईडी की 10 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। ऐसे में अचनाक हुए गिरफ़्तारी के चलते, आप कार्यकर्ताओ एवं समर्थको के लिए बड़ी दुखद खबर है। इसी के चलते प्रदेश भर में भाजपा कार्यालय के सामने आप पार्टी द्वारा प्रदर्शन किये जा रहे।

देश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश प्रवक्ता इरम रिजवी के नेतृत्वा में, लखनऊ के परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन किया गया। जहाँ पर प्रदर्शन करि जब आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने बैरिकेट लगा कर उन्हें रोखने की कोशिश की। लेकिन अर्थक प्रयास के बाद भी, समर्थको ने पुलिस से जदप की और धक्कामुक्की की।
आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इरम रिजवी का कहना है की भाजपा, अरविन्द केजरीवाल से डर गयी है। इसलिए लोक सभा चुनाव से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर आगे कहते हुए कहा की ‘गिरफ़्तारी इसलिए की गयी जिससे अरविन्द केजरीवाल चुनाव का प्रचार न कर सके’ , लेकिन किसी को गिरफ्तार कर उसकी आवाज़ को दबा नहीं सकते’ . अभी फ़िलहाल पुलिस सरे प्रदर्शन करियो को वैन में भर कर एक गार्डन की तरफ ले के गयी है।

आपको बता दे की अरविन्द केजरीवाल ने बीते दिन न्यायालय में अर्जी दायर की थी। जिसमे उन्होंने कहा की अगर न्यायालय मुझे आश्वासन दे की मेरी गिरफ़्तारी नहीं होगी, तब जेक में ईडी के सामने पेश होऊंगा। आज यानि 22 मार्च को अरविन्द केजरीवाल न्यायालय में पेश हुए, जहा पर ईडी ने कोर्ट से, अरविन्द केजरीवाल से और पूछ ताछ करने के लिए रिमांड मांगी। जहाँ पर कोर्ट ने ईडी को 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
I’m not sure exactly why but this web site is loading extremely slow
for me. Is anyone else having this issue or is it a problem on my end?
I’ll cheeck back later on and ssee if the problem still exists. https://Glassi-greyhounds.mystrikingly.com/
I’m not sure eactly why but this web site is loading
extremely slow for me. Is anyone else having this issue
orr is it a problem on my end? I’ll check back later on and see if the problem still exists. https://Glassi-greyhounds.mystrikingly.com/