इंतजार खत्म, 4 साल बाद JNU में होंगें छात्र संघ के चुनाव, तारीखों का हुआ ऐलान

देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल है तो वहीं अब जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ (JNUSU) का चुनाव होने जा रहा है. चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, जिसके मुताबित इसी महीने 22 मार्च को छात्र संघ का चुनाव होगा. जिसके नतीजे 24 मार्च को घोषित किए जाएंगे. चार साल बाद ये चुनाव होने जा रहे हैं.
जेएनयू की इलेक्शन कमेटी ने छात्र संघ चुनावों की घोषणा की. जानकारी के मुताबिक 11 मार्च को वोटर लिस्ट तैयार होगी जिसके बाद 14 मार्च से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू होगा. मतदान दो चरणों में कराए जाने का फैसला किया गया है. सुबह 9 से 1 और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दो चरणों में होगा. ये चुनाव बैलेट पेपर से ही कराएंगे. 22 मार्च को होंगे चुनाव

15 मार्च तक होगा नामांकन
वोटिंग से दो दिन पहले यानी 20 मार्च को प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी. रविवार को चुनाव समिति और छात्र संगठनों की देर रात तक बैठक हुई. जिसके बाद बाद चुनाव संबंधी कार्यक्रम जारी किया गया है. चुनाव को लेकर अंतिम शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक उम्मीदवार 15 मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. जिसके बाद 16 मार्च को उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
चुनाव समिति ने जारी की आचार संहिता
इससे पहले जेएनयू (JNU) छात्र संघ चुनाव समिति ने आगामी चुनावों में प्रचार के नियमों को लेकर आचार संहिता जारी की थी. समिति ने छात्रों से चुनाव आयोग का सहयोग करने की गुजारिश की थी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से कराए जा सकें. आचार संहिता के मुताबिक चुनाव समिति की इजाजत के बिना पोस्टर का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इसके साथ ही छात्र सिर्फ हाथ से बनाए पोस्टर का ही इस्तेमाल करेंगे.
चुनाव को लेकर बनाए गए सख्त नियम
चुनाव के दौरान अगर कोई छात्र जेएनयू की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. छात्र प्रचार के लिए कैंपस की इमारतों, सड़कों, खंभों, बस स्टॉप, पेड़ों पोस्टर नहीं लगा सकते. इसके साथ ही किसी भी सार्वजनिक बैठक के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी. इसकेअलावा जुलूस निकालने, वाहनों का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगाई गई है.
Ищите в гугле
If yoou would like to take a good deal from this piece oof writig then you haave to apply such methods to your won webpage. https://Glassi-India.Mystrikingly.com/
If you would like to take a good deal from this piece of writing then you havve to
apply such methods to your wwon webpage. https://Glassi-India.Mystrikingly.com/