भारतीय समयनुसार 11 मार्च की सुबह ऑस्कर अवॉर्ड 2024 के विनर का ऐलान हुआ. अलग-अलग केटेगरीज में कई फिल्मों को अकैडमी अवार्ड्स से नवाजा गया. जब ये इवेंट हो रहा था, उस दौरान वहां एक हैरान कर देने वाला मामला पेश आया.
दरअसल, इवेंट को होस्ट कर रहे जिमी किमल बता रहे थे कि 50 साल पहले एक अवार्ड फंक्शन में एक शख्श बिना कपड़ों के ही पहुंच गया था. जिमी सालों पुरानी इस घटना का जिक्र कर ही रहे थे, तभी स्टेज पर रेसलर और एक्टर जॉन सीना छुपते हुए नजर आए. आगे फिर जॉन स्टेज पर आते हैं और बिना कपड़ों को ही दिखते हैं. वैसे ही उन्होंने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के विनर के नाम का ऐलान किया. फिर जॉन ने कहा कि कॉस्ट्यूम होना चाहिए. जिसके बाद जिमी उन्हें कपड़े से लपेटते हैं दरअसल, ये एक प्रैंक था, जिसे जॉन और जिमी दोनों ने मिलकर प्लान किया था. हालांकि, ये प्रैंक देखकर वहां मानो बवाल सा मच गया. लोगों के होश उड़ गए . हर कोई उन्हें उस हालत में देखकर हैरान रह गया था.
फिलहाल बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का जो अवॉर्ड जॉन सीना प्रेजेंट करने आए थे वो अवॉर्ड होली वाडिंगटन को मिला. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म पूअर थिंग्स के लिए दिया गया है.
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?