बड़ी खबरविदेश

Prime Minister Modi: प्रधानमंत्री मोदी चार दिन की जापान और चीन यात्रा के बाद स्वदेश रवाना

तियांजिन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान और चीन की चार दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को यहां से स्वदेश रवाना हो गये। पीएम मोदी गुरुवार रात दो दिन की यात्रा पर जापान पहुंचे थे, जहां उन्होंने भारत जापान आर्थिक मंच की बैठक तथा जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ 25वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। प्रधानमंत्री सेंडाई शहर भी गए जिसे जापान का सेमीकंडक्टर हब माना जाता है। पीएम  मोदी जापान से शनिवार शाम को चीन पहुंचे।  यहां उन्होंने रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के अलावा शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अन्य सदस्य देशों के नेताओं के साथ साथ अलग अलग बैठक की। प्रधानमंत्री ने सोमवार को एससीओ की शिखर बैठक में भाग लिया और रुस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

मोदी ने पुतिन से यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सोमवार को कहा कि यूक्रेन संघर्ष को यथाशीघ्र समाप्त करना मानवता का आह्वान है। प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने वक्तव्य की शुरुआत में कहा, ‘‘हम यूक्रेन में शांति लाने के सभी हालिया प्रयासों का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष ‘रचनात्मक तरीके से’ आगे बढ़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मानवता का आह्वान है कि संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए और क्षेत्र में स्थायी शांति लाने के तरीके खोजे जाएं।

Related Articles

2 Comments

  1. Hmm is anyone else having problems with the images on this blog loading? I’m trying to figure out if its a problem on my end or if it’s the blog. Any feedback would be greatly appreciated.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button