उत्तर प्रदेश
UP IAS Transfer: योगी सरकार ने 46 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले, बलरामपुर और कौशांबी के DM भी बदले, देखें लिस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक आईएएस धनलक्ष्मी को डीजी मत्स्य बनाया गया है, तोआईएएस राजेश कुमार मंडलायुक्त मिर्जापुर बने हैं। वहीं आईएएस प्रखर कुमार सिंह CDO वाराणसी बनाए गए। बलरामपुर और कौशांबी के DM भी बदले गए। नंद किशोर कलाल वीसी गाजियाबाद प्राधिकरण बने।
खबर अपडेट हो रही है



