उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

लखनऊ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया स्वागत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार सुबह भारतीय सेना के विशेष विमान से लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और स्टूडेंट गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीआईएफ ) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया।

MUSKAN DIXIT (57)

हवाई अड्डे पर स्वागत के बाद राष्ट्रपति का काफिला सीधे सुल्तानपुर रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के गुलजार उपवन के लिए रवाना हो गया। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की इस वर्ष की थीम ‘विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान (योग)’ के राज्य स्तरीय शुभारंभ का उद्घाटन करेंगी। यह आयोजन सुल्तानपुर रोड स्थित गुलजार उपवन राजयोग ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।

MUSKAN DIXIT (58)

कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति राजभवन लौट आएगी। जहां पर अल्पहार के साथ ही वह विशिष्ट गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगी। तकरीबन दो घण्टे राजभवन में व्यतीत करने के बाद राष्ट्रपति जम्बूरी में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगी। जहां से कार्यक्रम के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के जरिये दिल्ली वापस लौटेंगी। शहर में उनके आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी के मुताबिक राष्ट्रपति के दौरे को लेकर हवाई अड्डे के लिए लोकबंधु अस्पताल, जम्बूरी के लिए एसजीपीजीआई, ब्रह्मकुमारीज कार्यक्रम के लिए कैंसर संस्थान और राजभवन के लिए सिविल हाउस को सेफ हाउस बनाया गया है। इसके अलावा डॉक्टरों को ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।

राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा में लगे 5500 पुलिस कर्मी, एजेंसियां अलर्ट

राष्ट्रपति के आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर डिफेंस एक्सपो और उनके मूवमेंट मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गयी है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल समेत करीब 5500 पुलिस कर्मी सुरक्षा ड्यूटी में अलग-अलग प्वाइंट पर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड के कमांडो भी तैनात किए जाएंगे। वहीं, गुरुवार को रूट डायवर्जन व सुरक्षा व्यवस्था का रिर्हसल भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थलों पर मॉकड्रिल और भीड़ प्रबंधन का परीक्षण भी किया गया।

सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने पूरे रूट के दौरान आने वाले ऊंची इमारतों पर वाॅच टाॅवर बनाए गए हैं। जिसपर पुलिसकर्मी व कमांडो स्नाइपर असलहे के साथ तैनात रहेंगे। वायनाकुलर से संदिग्धों पर नजर रखेंगे। लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) के साथ ही सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति के आवागमन के दौरान उन मार्गों पर सामान्य वाहनों को रोका जाएगा। गुरुवार शाम वृंदावन कालोनी, तेलीबाग, रायबरेली रोड स्थित होटल और शापिंग माल में सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग की गई।

24 घंटे सीसी कैमरों की मदद से निगरानी

डीसीपी क्राइम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। भीड़ के बीच में भी सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। 24 घंटे सीसी मॉनिटरिंग और कंट्रोल रूम, स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से संदिग्धों पर नजर सीसी कैमरों के माध्यम से की जाएगी। किसी भी संदिग्ध के देखे जाने पर उसे तत्काल हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए हैं। जंबूरी परिक्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस चौकियों के साथ ही पीआरवी, फायर स्टेशन व मेडिकल की भी व्यवस्था की गयी है।

वीआईपी मूवमेंट रूट पर स्कूलों में एक घंटे पूर्व छुट्टी होगी

डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि वीआईपी आगमन और उनके मूवमेंट रूट पर स्थित स्कूलों में एक घंटे पूर्व छुट्टी कर दी जाएगी। सुरक्षा कारणों से भी मूवमेंट मार्ग पर स्थित स्कूलों में एक घंटे पूर्व छुट्टी के निर्देश दिए गए हैं। वीआईपी आवागमन के दौरान मार्ग पर कुछ देर के लिए वाहनों को रोका जाएगा। लोगों से अपील है कि शुक्रवार को वीआईपी आवागमन मार्ग का प्रयोग न ही करें तो बेहतर होगा। वैकल्पिक मार्ग से आवागामन करें।

ये पुलिसकर्मी होंगे तैनात

– डीसीपी: 15

– एडीसीपी: 13

– एसीपी: 51

– इंस्पेक्टर: 148

– सब इंस्पेक्टर: 752

– महिला एसआई: 62

– हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल: 2475

– महिला कांस्टेबल: 392

– पीएसी: 12 कंपनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button