बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारुकी आने वाले समय में कई बड़े-बड़े म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 में मनारा चोपड़ा के साथ अपनी नजदीकियों और आयशा खान द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर सलमान खान के शो में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
फिलहाल ‘डोंगरी के किंग’ मुनव्वर फारुकी इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान के साथ अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही इस गाने से दोनों की कुछ रोमांटिक फोटोज वायरल हुई थी, अब हाल ही में दोनों के गाने की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
कब और कहां देख सकते हैं हिना खान-मुनव्वर फारुकी का गाना
मुनव्वर फारुकी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। वह जहां भी जाते हैं, लोग उन्हें घेर लेते हैं। हिना खान के साथ जब उनके गाने से पहली फोटो सामने आई थी, तो लोग दोनों को पहली बार एक साथ देखने के लिए काफी उत्सुक हो गए थे। अब हाल ही में हिना खान और मुनव्वर फारुकी का गाना कब रिलीज होगा, मेकर्स ने एक नए पोस्टर के साथ इसकी जानकारी शेयर की है उन्होंने प्ले डी एम एफ के आधिकारिक एक्स अकाउंट ( Twitter) पर जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि उनके गाने का टाइटल ‘हल्की-हल्की सी’ है। हिना-मुनव्वर का ये गाना कल यानी कि 23 फरवरी को 11 बजे एक्सक्लूसिव इसी Play DMF के Youtube चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
हिना खान-मुनव्वर का सामने आया नया पोस्टर
हिना खान और मुनव्वर फारुकी के गाने की रिलीज डेट की जानकारी के साथ ही दोनों का नया पोस्टर भी सामने आया, जिसमें वह बंगाली साड़ी में मुनव्वर फारुकी की बाहों में नजर आ रही हैं। इस नए पोस्टर को देखने के बाद यूजर ने लिखा, “फाइनली हमारा इन्तजार खत्म हुआ”। दूसरे यूजर ने लिखा, “ये कितनी कूल जोड़ी लग रही है, बहुत ही क्रिएटिव हैं, जिन्होंने गाने से पहले नया पोस्टर रिलीज किया है”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “पोस्टर इतना मस्त है, गाना कैसा होगा”।