
मिशन शक्ति फेज-5 महिला श्रमिकों को प्राथमिकता से रोजगार देकर आगे बढ़ाएगा। अभियान के माध्यम से मनरेगा में महिलाओं की 30 फीसद कार्य की भागीदारी पूर्ण होगी। इस अभियान को महिला मेट सफल बनाएंगी। इससे महिला मेट को भी गांव में रोजगार मिलेगा और उनके माध्यम से महिला श्रमिकों को काम मिलने से स्थिति में सुधार आएगा। ग्राम्य विकास विभाग ने प्रदेश में मिशन शक्ति के तहत 20 हजार कुशल महिला श्रमिक, 50 हजार अर्द्धकुशल महिला श्रमिक व 14 लाख महिला अकुशल श्रमिक को प्राथमिकता से मनरेगा में रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। 15 हजार महिला मेट भी शामिल हैं।
इनके माध्यम से महिला श्रमिकों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। पंचायतों में तैनात महिला मेट मस्टर रोल बनाती है और हाजिरी लगाकर कार्य कराती हैं। इसलिए रोजगार देने की दिशा में महिला मेट की भूमिका अहम है। जहां महिला मेट नहीं है वहां रखकर पंजीकृत किया जाएगा। सभी जिलों में नवरात्र बाद से यह कवायद शुरू हो गई है। लखनऊ में 347 महिला मेट में 95 ने काम शुरू कर दिया है। महिला कुशल श्रमिक 19,937 हैं। अभियान के तहत 4,758 को रोजगार मिला है।
59 छात्राओं की हुई हीमोग्लोबिन की जांच, दी दवाएं
मिशन शक्ति 5.0 के तहत स्वास्थ्य विभाग ने काकोरी के कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया। काकोरी सीएचसी अधीक्षक डॉ. केडी मिश्रा ने बताया कि टीम ने 59 छात्राओं की हीमोग्लोबिन की जांच कर दवाएं दी गईं। छात्राओं को पौष्टिक आहार खाने की सलाह दी।
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि आरकेएसके तहत जिले में एडोलसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लीनिक, माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन व स्कूल हेल्थ प्रोग्राम चलाए जाते हैं। कार्यक्रम में लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। चित्रकला में कक्षा आठ की अनुषा को प्रथम व खुशी को तृतीय, कक्षा सात की खुशबू खान को द्वितीय पुरस्कार मिला। लेखन में कक्षा आठ की कशिश वर्मा को प्रथम व जाह्नवी गौतम को तृतीय और कक्षा सात की सरिता गौतम को दूसरा पुरस्कार मिला।





Hello,
We’re reaching out to explore a possible reseller partnership for your products. Some clients are already ready to order. Please contact us via WhatsApp: +1 382 800 3508
Best regards
Hello,
We have reviewed your website and would like to inform you that we can help you achieve the 1st position on Google in a short time and at a very affordable cost.
If you’re interested, please contact us on WhatsApp at +1 683 757 2738.
**sugarmute**
sugarmute is a science-guided nutritional supplement created to help maintain balanced blood sugar while supporting steady energy and mental clarity.
**glpro**
glpro is a natural dietary supplement designed to promote balanced blood sugar levels and curb sugar cravings.
**prostadine**
prostadine is a next-generation prostate support formula designed to help maintain, restore, and enhance optimal male prostate performance.