Snake In Amazon Package : कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। दरसल खबरों के मुताबिक यहां के कपल को अपने अमेजॉन पैकेज में कोबरा मिला। सांप पैकेजिंग टेप से चिपका हुआ मिला था। जानकारी के मुताबिक कपल ने दावा किया कि उन्हें अपने अमेजॉन पैकेज के अंदर एक जिंदा कोबरा मिला। उन्होंने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म से Xbox कंट्रोल ऑर्डर किया था। लेकिन जब उन्होंने पैकेज खोला तो उनके होश उड़ गए पार्सल खोलने पर उनको एक सांप दिखा।
क्या है पूरा मामला
कपल ने बताया कि हमने 2 दिन पहले अमेजॉन से कुछ सामान ऑर्डर किया था। जब हमें पैकेज मिला, तो उसमें एक जिंदा सांप मिला है। पैकेज को डिलीवर पार्टनर ने सीधे हमें सौंप दिया था। हम सरजापुर रोड के पास के निवासी हैं और हमने पूरी घटना को कमरे में कैद कर लिया। साथी हमारे साथ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने इस पूरी घटना को देखा है। हालांकि उन्हें रिफंड मिल गया। लेकिन इस घटना से उनकी जान को खतरा हो गया था।
Horrifying!
A family on Sarjapur Road was shocked to find a live Spectacled Cobra, a venomous snake, in their Amazon package for an Xbox controller.
Luckily, it was stuck to the packaging tape. pic.twitter.com/ZShZtbYEEV
— Sneha Mordani (@snehamordani) June 18, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल होता वीडियो
पैकेज के अंदर सांप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बाल्टी के अंदर आधा खुला अमेजॉन पैकेज रखा हुआ है। पैकेजिंग टेप में फंसा एक साँप छटपटा रहा और भागने की कोशिश कर रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होने लगा। लोग ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
कपल ने कहा जान जोखिम में पड़ सकती थी
रिपोर्ट के अनुसार कपल को पूरा रिफंड मिल चुका है। लेकिन जान जोखिम में डालने के लिए हमें क्या ही मिलेगा ? यह अमेजॉन की लापरवाही है। यह उनके खराब परिवहन वेयरहाउसिंग सिस्टम की लापरवाही है। यह सीधे-सीधे सुरक्षा का उल्लंघन है। सुरक्षा में इतनी गंभीर चूक के लिए जवाब देही कहां है। उन्होंने कहा पूरा रिफंड किया, लेकिन इसके अलावा कोई मुआवजा या आधिकारिक माफी नहीं मिली।