बिजनौर में नायब तहसीलदार ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर! तहसील परिसर में अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। सदर तहसील के नायब तहसीलदार राजकुमार ने खुद को गोली मार ली। घटना तहसील परिसर स्थिति नायब के आवास की है। गोली लगते ही नायब तहसीलदार जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी है।
घटना की सूचना लगते ही डीएम जसजीत कौर और एसपी पुलिस फोर्स के साथ नायब तहसीलदार के घर पहुंचे। घटनास्थल को सील करके जांच शुरू कर दी है। शुरुआत जानकारी के आधार पर कहा जा रहा है कि उन्होंने खुद ही गोली मारी है। हालांकि नायब ने इतना घातक कदम क्यों उठाया? अभी ये साफ नहीं हो सका है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी जांच में जुटे हैं।
इस घटना ने सदर तहसील को हिलाकर रख दिया है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर नायब ने ऐसा कदम क्यों उठाया? बहरहाल पुलिस की टीम जांच में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम जसजीत कौर, एसपी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने नायब की रिवॉल्वर कब्जे में ले ली है। घटना को हर बिंदु पर जांचा-परखा जा रहा है।
My brother suggested I might like this website He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks
Topkapi Palace tour Very knowledgeable about local culture. https://e-plaka.com/?p=478337