बाराबंकी में युवती से ठगी का मामला: ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर हड़पे 1.80 लाख, शिकायत दर्ज

बाराबंकी। साइबर ठगों ने एक युवती को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 1.80 लाख रुपये हड़प लिए। मामला साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराया गया है। टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम नानमऊ निवासी नेहा पटेल ने बताया कि 7 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप संदेश आया जिसमें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया। संदेश भेजने वाले ने उन्हे रिया से टेलीग्राम पर संपर्क करने को कहा।
रिया ने नेहा को होटल और रेस्टोरेंट की ऑनलाइन रिव्यू करने का काम बताया और प्रति रिव्यू 50 रुपये देने का वादा किया। शुरुआती कुछ रिव्यू के बाद भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने बिटफोएक्स नामक ऐप पर अकाउंट बनवाया और अधिक कमाई के नाम पर पैसे निवेश करने को कहा।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने ठग के बताए अनुसार कुल 7000 रुपये आनलाइन भेजे, जिसके बाद आरोपी ने झांसा देकर धीरे-धीरे करीब 1,80,000 रुपये हड़प लिए। नेहा पटेल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



