उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

‘रात होते ही इच्छाधारी नागिन बन जाती है पत्नी, मुझे बचा लो साहब’, युवक ने DM के सामने खोला राज

यूपी के सीतापुर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति ने DM की अध्यक्षता वाले संपूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र देने वाले शख्स मेराज ने गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लिया जाए। मेरी पत्नी रात में नागिन बनकर मुझे डराती है और डसती है।

मेराज के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रभारी अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस ने जांच कर अच्छा देने को कहा है पति द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद अब यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं, पीड़ित मेराज काफी डरा और सहमा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि मेराज की पत्नी फिलहाल अपने मायके में रह रही है। बेहद चौंकाने वाला यह सनसनीखेज मामला महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का है। यहां रहने वाले मेराज की शादी थानगांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की रहने वाली नसीमुन के साथ हुई था। शादी के बाद कुछ समय तक दोनों लोग अच्छे से साथ रहते थे। लेकिन कुछ महीनों बाद मेराज दहशत में रहने लगा। वह अपनी पत्नी से डरने लगा।

मेराज ने अफसरों से और क्या कहा?

अपनी पत्नी से परेशान मेराज ने शनिवार को महमूदाबाद तहसील में डीएम की अध्यक्षता वाले संपूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र दिया और अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए। मेराज द्वारा दिए गए प्रार्थना में कहा गया कि उसकी पत्नी रात में नागिन बनकर डराती है और उसे डसती है। प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान है जो कि अक्सर रात में उसे डराती है जिसकी वजह से वह सो नहीं पा रहा है।

मेराज का यह भी आरोप है जब वह रात में जग जाता है तो उसकी पत्नी उसे डस नहीं पाती है जिससे उसकी जान बच जाती है। फिलहाल मेराज द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है।

पत्नी की करवा चुका है झाड़ फूंक 

पत्नी पर रात में नागिन बनने के आरोपी को लेकर मिराज अपनी पत्नी की झाड़ फूंक भी करवा चुका है। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर महमूदाबाद कोतवाली में पंचायत भी हो चुकी है लेकिन इसका हल नहीं निकल पाया। वहीं, मेराज के मुंह से अपनी पत्नी के नागिन बन जाने की बात सुनकर इलाके में हर कोई हैरान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button