
- एंटी-ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर ड्यूटी, 90 तकनीकी विशेषज्ञों की तैनाती
अयोध्या: राम मंदिर पर ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह को लेकर अयोध्या को सुरक्षा के अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। लन, नभ व थल तीनों जगह से निगरानी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या प्रवास तक रामपथ पर पैदल चलने पर भी रोक लगा दी गई है। राम जन्मभूमि परिसर व आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एनएसजी व एटीएस कमांडों के साथ आरएएफ के जवानों ने मंदिर परिसर को अपनी सुरक्षा में ले लिया है।
21.png)
प्रधानमंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व रामनगरी में कड़े सुरक्षा के इंतजाम रहे। राम मंदिर परिसर समेत जगदगुरु आद्य शंकराचार्य व जगदगुरु रामानंदाचार्य द्वार के आसपास एनएसजी, एटीएस व आरएएफ के कमांडों तैनात रहे। पूरे मार्ग को सील कर यहां किसी को भी रुकने की मनाही रही। दिन भर अधिकारी व एसपीजी की टीम मुख्य समारोह स्थल समेत प्रधानमंत्री के गुजरने वाले मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था परखते रहे। सेना के हेलीकॉप्टर नभ से, जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएसी बाढ़ राहत दल जल से व पुलिस, पीएसी समेत अर्धसैनिक बलों के जवान थल से सुरक्षा की निगरानी करते रहे। देर रात से ही एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी भ्रमण कर ड्यूटी प्वाइंट पर लगे पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगणों को चेक कर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया जाता रहा।
25.png)
विशेष सुरक्षा इकाईयों के साथ भारी सुरक्षा बल तैनात
-विशेष सुरक्षा इकाइयों के रूप में बम डिटेक्शन टीम, डॉग स्क्वॉड, वीवीआईपी सुरक्षा निरीक्षण दल, ट्रैफिक प्रबंधन यूनिट, फायर यूनिट तथा रिस्पॉन्स टीम की जिम्मेदारी संवेदनशील बिंदुओं पर तैनाती की गई है। तकनीकी उपकरण जैसे माइंस टीम, बीडीएस यूनिट, एक्स-रे स्कैनिंग मशीन, सीसीटीवी मॉड्यूल, हाई रिस्पॉन्स वैन, पेट्रोलिंग यूनिट और एंबुलेंस यूनिट्स को भी तैनात किया गया है। विशेष जांच के लिए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्शन डिवाइस, वाहन माउंटेड स्कैनर तथा बैगेज एक्सरे स्कैनर के भी इंतजाम किए गए हैं।
21.png)
अगर जगह हो तो प्रयोग करें, अन्यथा हटा दें-
कुल तैनात सुरक्षा बल
पुलिस अधीक्षक-14
अपर पुलिस अधीक्षक-30
डिप्टी एसपी-90
निरीक्षक-242
उप निरीक्षक-1060
महिला उप निरीक्षक-80
पुरुष मुख्य आरक्षी- 3090
महिला मुख्य आरक्षी-448
यातायात व्यवस्था के लिए तैनाती
यातायात निरीक्षक-16
यातायात उप निरीक्षक-130
यातायात आरक्षी-820
21.png)
विशेष सुरक्षा इकाइयां
एटीएस कमांडो-दो यूनिट
एनएसजी स्नाइपर टीम-दो यूनिट
एंटी ड्रोन यूनिट-एक टीम
19.png)
धर्म ध्वज समारोह में सुरक्षा प्रबंधन का विवरण
एस्कॉर्ट दो सेट, प्रत्येक में 3 कर्मी
एक्सेस कंट्रोल 16 टीम
एएस चेकिंग टीम दो यूनिट
स्पाटर डिटेक्टिव ड्यूटी 15 यूनिट
बेयरर यूनिट दो यूनिट
एंटी मोबाइल माइन्स एक टीम
बीडीडीएस- 09 टीम
स्पॉट चेक टीम-15
फायर ब्रिगेड- 04 टीम
पायलट वाहन यूनिट- 12
डीएफएमडी-105
एचएचएमडी-380
वाहन माउंटेड जैमर- 01
ड्रोन निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक विजिलेंस
एटीएस टीम-दो यूनिट, लगभग 90 तकनीकी सदस्य
एंटी ड्रोन सिस्टम-एक
साइबर कमांडो-चार
18.png)
प्रधानमंत्री सुरक्षा को लेकर किया पूर्वाभ्यास… बंद रहा रामपथ, फुटपाथ भी खाली कराया गया
अयोध्या, अमृत विचार। सोमवार को प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा को लेकर दो पूर्वाभ्यास किए गए। इसमें प्रधानमंत्री के काफिले के वाहनों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्कॉर्ट वाहन भी शामिल था। इसका नेतृत्व एसपीजी के अधिकारियों ने किया। यह काफिला साकेत महाविद्यालय पर बने हैलीपैड से निकला ओर क्रॉसिंग नंबर-तीन जगदगुरु आद्य शंकराचार्य मार्ग से राम मंदिर परिसर तक गया।
प्रधानमंत्री मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय आएंगे। वहां से रोड शो के जरिए राम मंदिर तक पहुंचेंगे। पूर्वाभ्यास में पूरे मार्ग की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और इमरजेंसी प्रोटोकॉल की जांच की गई। अयोध्या एयरपोर्ट से मंदिर तक का पूरा रूट फुलप्रूफ बनाया जा रहा है।
पूर्वाभ्यास के दौरान रामपथ को पूरी तरह बंद कर दिया गया। साकेत महाविद्यालय से राम मंदिर गेट तक फुटपाथ पर पुलिस, पीएसी व आरएएफ के जवानों की तैनाती रही।
प्रवेश द्वार पर सुरक्षा सख्त, सिर्फ पैदल आने की अनुमति
-प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व अयोध्या धाम के सभी प्रवेश द्वार पर भारी पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई। दोपहर तक सिर्फ स्थानीय लोगों का पहचान पत्र देखकर उनके दो पहिया वाहनों को ही अंदर आने दिया गया। करीब तीन बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या पहुंचने पर रामपथ को एक बार फिर सील कर सुरक्षा का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान रामपथ पर जुड़ने वाली गलियों को भी सील कर दिया, किसी को रामपथ पर आने जाने नहीं दिया गया। शाम छह बजे के बाद सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
20.png)
हाईवे पर डायवर्जन लागू, देर शाम से सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
-सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश सोमवार रात से ही प्रतिबंधित कर दिया गया। सोमवार शाम से अयोध्या धाम में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इसके लिए अयोध्या जिले की सीमा के साथ अंदर भी बैरियर लगाए गए हैं। अयोध्या-रायबरेली हाईवे मार्ग से अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हाईवे के कूरेभार तिराहे से सुल्तानपुर की ओर भेजा जा रहा है। रुदौली सर्किल क्षेत्र के भिटरिय-रामसनेही घाट से अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए सराय चौबे अंडरपास और असंद्रा के नई सड़क तिराहे पर भी बैरियर लगाकर वाहनों को रोका जा रहा है। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे के अयोध्या-सुल्तानपुर सीमा पर स्थित जमौली बॉर्डर और चौरे बाजार से भी बड़े वाहनों को अयोध्या की ओर नहीं आने दिया जा रहा है। इन बैरियरों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं।




