Personal Scam इन दिनों भारत देश में काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। सरकार इस पर्सनल स्कैम को रोकने के लिए कई तरीके की मुहिम चला रही है लेकिन मुहीम चलाने के बावजूद भी लोगों के भीतर सातर्कता नहीं आ पा रही है। जिस वजह से वह पर्सनल स्कैम में फंसे जा रहे हैं। दरअसल खबरों के मुताबिक एक प्रोफेसर ने पर्सनल स्कैम में फस के 7.9 लाख रुपए गवा दिए। यह घटना कर्नाटक के उडुपी की है। प्रोफेसर की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला
दरसल रिपोर्ट के अनुसार FedEx के कर्मचारी बनकर प्रोफेसर को कॉल किया था। जिसमें कहा गया कि पुलिस सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 64 सी 66 दी और आईपीसी धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रोफेसर को संजय कुमार नामक व्यक्ति का फोन आया था।
ठगो ने कॉल कर यह बताया कि आपके नाम से एक पार्सल आया हुआ है जिसमें पांच डेबिट कार्ड 5 पासपोर्ट के साथ डेढ़ सौ ग्राम MAMD बरामद हुआ है। इस संबंध में मुंबई पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और जल्दी गिरफ्तारी हो सकती है। जब प्रोफेसर ने कहा कि वह थाने जाकर बात करेंगे तो कहा गया कि नहीं ऑनलाइन भी हो सकता है।
उसके बाद स्काइप के जरिए वीडियो कॉल के माध्यम से प्रोफेसर का आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी प्राप्त कर ली गयी। इसके बाद अलग-अलग खातों में 7.57.9 लाख रुपए ट्रांसफर कराये गए।
कैसे बचे पर्सनल सकाम से
इस तरह के कॉल आपके पास आ रहे होंगे। इसे बचाने का एक ही रास्ता एक आप तुरंत इसकी शिकायत करें। बहुत ही सरल बात है कि जब आपने किसी पार्सल का आर्डर ही नहीं किया, तो आप परेशान क्यों हो रहे हैं। जब आप कॉल कट कर सकते हैं और किसी भी कीमत पर पैसे और आधार कार्ड, बैंक अकाउंट जैसी जानकारी देने की गलती ना करें।
What i don’t understood is if truth be told how you’re now not actually a lot more well-appreciated than you may be now. You are very intelligent. You recognize therefore significantly on the subject of this subject, made me for my part consider it from so many various angles. Its like women and men are not fascinated except it?¦s something to do with Lady gaga! Your own stuffs excellent. At all times deal with it up!
Hi , I do believe this is an excellent blog. I stumbled upon it on Yahoo , i will come back once again. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and help other people.
I like what you guys are up too. Such clever work and reporting! Carry on the excellent works guys I¦ve incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my site 🙂