Karnataka News : भारत में एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकियां काफी ज्यादा मिल रही है। ये धमकिया ईमेल के माध्यम से भेजी जा रहा है। दरसल खबरों के मुताबिक कर्नाटक के कलबुर्गी एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के तुरंत बाद ही एयरपोर्ट के तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कुछ नहीं मिला। धमकी पूरी तरीके से फर्जी निकली। बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड दस्ते को तुरंत मौके पर बुलाया गया। कानपुर की पुलिस आयुक्त चेतन आर ने बताया कि एयरपोर्ट के डायरेक्टर चिल्का महेश को सोमवार को एक गुमनाम आईडी से मेल आया था। इस मेल में कलबुर्गी एयरपोर्ट को बम से उड़ने की जानकारी दी गई थी।
पुलिस आयुक्त ने कहा “ईमेल के जरिए जैसे ही हमें एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी मिली। बम निरोधक दस्ता को तुरंत भेजा गया। फ्लाइट के सभी यात्रियों को उतार दिया गया। सभी यात्रियों और एयरपोर्ट के स्टाफ को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली गई।” कुछ घंटे के छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि यह धमकी पूरी तरीके से फर्जी है।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर चिल्का महेश ने कहा कि “सुबह के 6:54 बजे हमें एक ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया कि टर्मिनल बिल्डिंग के बाथरूम में पांच बम रखा गया है। हमने तुरंत बम निरोधक दस्ता, राज्य पुलिस, केंद्रीय खुफिया ब्यूरो को इसकी सूचना दी। बिल्डिंग से हमने तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला।” उन्होंने आगे कहा, “जैसे ही बंगलूरू से फ्लाइट उतरी, उसे तुरंत आइसोलेशन में धकेल दिया गया। यात्रियों के सामान की भी जांच की गई।”