अन्य खबरें

Blinkit News in Hindi: ब्लिंकिट एप आर्डर से करे कूलर, 30 मिनट में होगा डिलीवर, जाने आपके शहर में है उपलब्ध !

Blinkit News in Hindi : हाइपर लोकल स्टार्टअप बिल ब्लिंकिट एप पर, अब यूजर्स अपने लिए कूलर भी मंगा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लिंकिट ने देश की सबसे बेस्ट कूलर कंपनी Symphony के साथ साझा किया है। जिसमें वह ब्लिंकिट के द्वारा आर्डर किए गए कलर्स को, मात्र 30 मिनट के अंदर कस्टमर तक पहुंचा देंगे। यह पहली बार नहीं है, कि जब ब्लिंकिट ने कूलर जैसे ही बड़ी चीजों की डिलीवरी अपने प्लेटफार्म के द्वारा करना शुरू किया है। इससे पहले ब्लिंकिट ने सोनी के PS5 और कई ऐसे हैंडसेट मौजूद हैं, जिनकी डिलीवरी ब्लिंकिट ने अपने प्लेटफार्म के द्वारा किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक इस अपडेट को ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने ट्विटर यानी एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा “अब आप सिम्फनी एयर कूलर की डिलीवरी 10 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं। हम सुबह से इनमें से 13 की डिलीवरी पहले ही कर चुके हैं!” इसके साथ ही सिंफनी एयर कूलर की जो डिलीवरी है, वह अभी सिर्फ 3 शहरों में उपलब्ध है जिसमें मैसेज दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलुरु शामिल है।

आपको बता दे की ब्लिंकिट की ऐप पर अभी फिलहाल दो कूलर लेवल है जो की 22% छूट के साथ उपलब्ध है। एक कूलर जिसका नाम है सिम्फनी आइस क्यूब 27 पर्सनल एयर कूलर, 27 लीटर जिसकी कीमत 5791 है। वहीं दूसरे कूलर सिम्फनी डाइट 12T पर्सनल एयर कूलर, 12 लीटर जिसकी कीमत 5789 रूपये है। इन दोनों कूलर को आप ब्लिंकिट की ऐप से आर्डर कर सकते हैं। और ब्लिंकिट ने यह दावा किया है, किया कूलर आपको 30 मिनट के अंदर डिलीवर हो जाएगा।

इस अनाउंसमेंट के बाद ट्विटर यानी एक्स पर यूजर्स के बीच एक चर्चा शुरू हो गई है। कुछ यूजर्स ने तो कमेंट करते हुए यह कहा कि ‘यह फीचर ब्लिंकिट को बहुत पहले शुरू कर देना चाहिए था। ‘ इसके साथ ही एक यूजर लिखा की ‘कूलर को कैसे डिलीवर किया जाएगा। क्या यह कलर बाइक स्कूटर पर फिट हो सकते हैं। ‘ ऐसे ही करके यूजर्स ने अपनी टिप्पणी इस लॉन्च पर की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया गया कि यह एक अच्छा फीचर्स है। क्योंकि दिन-ब-दिन गर्मी की वजह से तापमान बढ़ता जा रहा है। और कोई भी व्यक्ति अगर कूलर लेने जाता है ,तो उसे उसी दिन डिलीवरी मिलती तो है लेकिन बहुत देर में मिलती है। इस वजह से ब्लिंकिट का या लॉन्च काफी अच्छा और सक्सेस रहेगा। जिसमें यूजर्स मात्र 30 मिनट के अंदर अपने कलर को ऑर्डर कर ब्लैंकेट के द्वारा घर पर मंगवा सकते हैं।

Related Articles

11 Comments

  1. Great blog here! Additionally your website a lot up very fast! What host are you using? Can I am getting your affiliate hyperlink to your host? I want my site loaded up as fast as yours lol

  2. I’m not that much of a online reader to be honest but your blogs really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your website to come back down the road. Cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button