ओपिनियन

पाकिस्तानियों को इतना सम्मान?केजरीवाल के घर के बाहर शरणार्थियों का प्रदर्शन..

पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान शरणार्थियों ने खूब नारेबाजी भी की. शरणार्थियों का कहना है कि केजरीवाल ने CAA कानून के खिलाफ भ्रामक बयान दिया है, इसके लिए वे माफी मांगे. अपने घर के बाहर इस प्रदर्शन को देखकर केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.

केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर कहा कि पाकिस्तानियों को पूरी पुलिस सुरक्षा और सम्मान के साथ मेरे घर के बाहर प्रदर्शन करने की इजाजत है लेकिन इस देश के किसानों को दिल्ली में आने की भी इजाजत नहीं? भारत के किसानों पर आंसू गैस के गोले, लाठियां, डंडे और गोलियां चलाई गईं और पाकिस्तानियों को इतना सम्मान?

CAA देश के लिए खतरनाक

केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने सीएए पर अमित शाह के बयान का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सीएए देश के लिए खतरनाक है. इससे बेरोजगारी बढ़ेगी. बाहर के लोग आएंगे तो नौकरी कहां से देंगे? केजरीवाल ने कहा कि रोहिंग्या आपकी वजह से आए. सीएए की वजह से 1947 से बड़ा पलायन होगा.

Related Articles

Back to top button