Swati Maliwal Case Video : पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बदसलूकी का आरोप में एक नया मोड़ आ गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास के ड्राइंग रूम का एक वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूरी घटना को देखा जा सकता है। इस वायरल वीडियो में स्वाति मालीवाल वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि “हाथ लगाकर देखो, मैं तुम्हारी नौकरी ले लूंगी” वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को साफ-साफ देखा जा सकता है। वीडियो में वह सुरक्षा का कर्मियों से बात करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो के आधिकारिक होने की पुष्टि नहीं की है।
'ये गंजा… तुम्हारी नौकरी खाऊंगी…' सामने आया 13 मई को CM आवास पर स्वाति मालीवाल से जुड़ा वीडियो
नोट: 'आज तक' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता #SwatiMaliwal #DelhiCMHouse #VibhavKumar pic.twitter.com/RAaBpIsxbO
— AajTak (@aajtak) May 17, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि इस वीडियो को जप्त कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार आरोपी हैं। स्वाति मालीवाल सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात करने गई थी। आरोप है कि उनके साथ पीएम सचिव ने बदसलूकी की करने की और साथ में मारपीट की। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गंभीर धारा में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।
खबरों के मुताबिक राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल कि शुक्रवार को सुबह मेडिकल टेस्ट कराया गया। बताया जा रहा है, कि उनकी मेडिकल जांच 3 घंटे तक चली। मेडिकल जांच में आई रिपोर्ट में उनके चेहरे पर अंदरूनी चोट की बात सामने आई है। उनका सीटी स्कैन भी कराया जा रहा है।
दिल्ली
➡सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन
➡बीजेपी महिला मोर्चा का सीएम आवास पर प्रदर्शन
➡अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की कर रहीं मांग
➡स्वाति मालीवाल मामले को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन#Delhi pic.twitter.com/8xsI0CBiK9
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 17, 2024
रिपोर्ट के अनुसार स्वाति मालीवाल ने यह भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि विभव कुमार ने उन्हें कई बार लात और करीब सात आठ थप्पड़ मारा। स्वाति जब मदद के लिए चिल्लाने लगी, तब भी विभव नहीं रुके। स्वाति ने बताया कि लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी लेकिन विभव नहीं रुके। आरोप लगाया कि विभव ने उसकी छाती पर शरीर के निचले हिस्सों पर लात से मारा। स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें उन्होंने विवेक कुमार को आरोपी बनाया था।
रिपोर्ट के अनुसार स्वाति मालीवाल ने फिर में बताया कि मैं उनसे बार-बार कहा कि मैं मासिक धर्म के दौर से गुजर रही हूं। कृपया मुझे जाने दे, लेकिन जाने नहीं दिया। फिर मैं वहीं बैठ गई मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरे अपने चश्मे को उठाया। उसके बाद मैं 112 नंबर पर फोन किया और पुलिस को सूचना दी।
आपको बता दें कि राज्यसभा और आप नेता स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास पर अरविंद केजरीवाल के निजी सहाय विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की तथा मारपीट की। इसके बाद उन्होंने पीसीआर पर कॉल कर कर पुलिस को इस बात की सुचना दी। हालांकि शाम को पुलिस थाने पहुंचकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज बाद में देने की बात कहकर वहां से वह चली गई।
I am now not certain the place you are getting your info, but good topic. I must spend some time learning more or working out more. Thanks for excellent info I was searching for this info for my mission.