ओपिनियन

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के साथ की गयी बदसलूकी का वीडियो आया सामने, कहा “मदद के चिल्लाती रही”

Swati Maliwal Case Video : पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बदसलूकी का आरोप में एक नया मोड़ आ गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास के ड्राइंग रूम का एक वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूरी घटना को देखा जा सकता है। इस वायरल वीडियो में स्वाति मालीवाल वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि “हाथ लगाकर देखो, मैं तुम्हारी नौकरी ले लूंगी” वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को साफ-साफ देखा जा सकता है। वीडियो में वह सुरक्षा का कर्मियों से बात करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो के आधिकारिक होने की पुष्टि नहीं की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि इस वीडियो को जप्त कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार आरोपी हैं। स्वाति मालीवाल सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात करने गई थी। आरोप है कि उनके साथ पीएम सचिव ने बदसलूकी की करने की और साथ में मारपीट की। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गंभीर धारा में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

खबरों के मुताबिक राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल कि शुक्रवार को सुबह मेडिकल टेस्ट कराया गया। बताया जा रहा है, कि उनकी मेडिकल जांच 3 घंटे तक चली। मेडिकल जांच में आई रिपोर्ट में उनके चेहरे पर अंदरूनी चोट की बात सामने आई है। उनका सीटी स्कैन भी कराया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार स्वाति मालीवाल ने यह भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि विभव कुमार ने उन्हें कई बार लात और करीब सात आठ थप्पड़ मारा। स्वाति जब मदद के लिए चिल्लाने लगी, तब भी विभव नहीं रुके। स्वाति ने बताया कि लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी लेकिन विभव नहीं रुके। आरोप लगाया कि विभव ने उसकी छाती पर शरीर के निचले हिस्सों पर लात से मारा। स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें उन्होंने विवेक कुमार को आरोपी बनाया था।

रिपोर्ट के अनुसार स्वाति मालीवाल ने फिर में बताया कि मैं उनसे बार-बार कहा कि मैं मासिक धर्म के दौर से गुजर रही हूं। कृपया मुझे जाने दे, लेकिन जाने नहीं दिया। फिर मैं वहीं बैठ गई मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरे अपने चश्मे को उठाया। उसके बाद मैं 112 नंबर पर फोन किया और पुलिस को सूचना दी।

आपको बता दें कि राज्यसभा और आप नेता स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास पर अरविंद केजरीवाल के निजी सहाय विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की तथा मारपीट की। इसके बाद उन्होंने पीसीआर पर कॉल कर कर पुलिस को इस बात की सुचना दी। हालांकि शाम को पुलिस थाने पहुंचकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज बाद में देने की बात कहकर वहां से वह चली गई।

Related Articles

14 Comments

  1. I am now not certain the place you are getting your info, but good topic. I must spend some time learning more or working out more. Thanks for excellent info I was searching for this info for my mission.

  2. Hello there, You have performed an excellent job. I’ll certainly digg it and for my part suggest to my friends. I’m sure they will be benefited from this web site.

  3. I simply could not depart your web site prior to suggesting that I extremely enjoyed the standard info a person supply on your visitors? Is going to be back steadily in order to check up on new posts.

  4. F*ckin¦ remarkable things here. I am very satisfied to peer your article. Thanks so much and i’m having a look forward to contact you. Will you please drop me a mail?

  5. I was very happy to find this net-site.I wished to thanks on your time for this wonderful learn!! I undoubtedly enjoying every little little bit of it and I’ve you bookmarked to take a look at new stuff you blog post.

  6. Very nice post and right to the point. I don’t know if this is in fact the best place to ask but do you people have any thoughts on where to hire some professional writers? Thank you 🙂

  7. hi!,I like your writing so so much! share we keep in touch extra approximately your post on AOL? I require an expert in this space to unravel my problem. Maybe that is you! Having a look forward to peer you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button