Swati Maliwal Latest News : दिल्ली महिला आयोग और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई घटना के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में है। स्वाति मालीवाल ने अपने मामले को लेकर इंडी गठबंधन (Indian National Developmental Inclusive Alliance, I.N.D.I.A.) के नेताओं को चिट्ठी लिखी है, और उन्होंने मिलने का समय भी मांगा है।
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि ‘उन्होंने इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि पिछले 18 साल से मैंने जमीन पर काम किया है, और 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस की सुनवाई की है।’
पिछले 18 सालों से मैंने ज़मीन पे काम किया है और 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई करी है। बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके, महिला आयोग को एक बहुत ऊँचे मक़ाम पे खड़ा करा है। पर बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पे बुरी तरह पीटा गया, फिर मेरा… pic.twitter.com/Pp0IcChPb9
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 18, 2024
आगे बताते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा कि ‘बिना डरे और किसी के आगे झुके हुए महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मुकाम पर खड़ा किया है। लेकिन बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पर बुरी तरह पीटा गया, फिर मेरा चरित्र हरण किया गया। आज एक विषय पर मैंने इंडी गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है मैं सबसे मिलने का समय मांगा है।
The solid vertical line at 0 [url=https://fastpriligy.top/]what is priligy dapoxetine[/url]