JIO की सेवा एक बार फिर देश के कई इलाकों में Down हो गई है। जिओ के ठप होने के कारण सोशल मीडिया का इस्तेमाल यूजर नहीं कर पा रहे हैं। Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कई प्रमुख शहरों में जिओ की सर्विस ठप हो गयी है। जिसके कारण यूजर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) यूट्यूब (Youtube) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में असमर्थ हैं।
JIO की आउटेज को लेकर करीब 3000 से अधिक यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्नैपचैट के यूजर्स को हो रही है। जिओ का नेटवर्क डाउन होने के कारण व्हाट्सएप में करीब दोपहर 1:30 पर दिक्कत शुरू हो गयी थी। इंस्टाग्राम, गूगल ऐप, चैट यूजर की भी यही हालत है।
Bhaaaai 2 Ghante ho gye….. ab to sahi kardo@JioCare @reliancejio #JioDown #JioFiberDown #InternetDown https://t.co/PjzF37rEhR
— EKSHATEK (@ekshatek) June 18, 2024
जियो के आउटेज के कारण यूजर्स काफी ज्यादा परेशान है। यूजर्स ने अपनी दिक्कतें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए व्यक्त की है। आपको बता दे की जिओ के आउटेज कारण सोशल मीडिया का इस्तेमाल, एक तरीके से ठप हो गयी है। यह आउटेज देश के कई इलाकों और शहरों में देखने को मिला है।
Snapchat not working
Anyone like me#snapchatdown#snapchat
— tillu (@bye_byeok) June 18, 2024
Twitter down 🥲
— Maahi (@ThisEndsThat) June 18, 2024