Bihar News In Hindi : बिहार से बहुत ही दुखद खबर निकल के आ रही है। दरसल खबरों के मुताबिक, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. दिल्ली के AIIMS अस्पताल में ली अंतिम सांस। आपको बता दे की बिहार के पूर्व डिप्टी सीम की हालत ख़राब होने के वजह से उन्हें AIIMS में भर्ती करवाया गया।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का निधन
— News24 (@news24tvchannel) May 13, 2024
◆ कैंसर से पीड़ित थे सुशील मोदी, 72 वर्ष की आयु में हुआ निधन #SushilModi | Sushil Modi BJP leader Bihar | Deputy CM pic.twitter.com/0Dbvy5F6VG
तबियत ज्यादा ख़राब होने की वजह से उन्होंने 13 मई 2024 को AIIMS में अपनी आखिरी सास ली। खबर जारी है। …….




