Savitri Jindal News : देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया। अभी हालही में सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर, भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने उन्हें कुरुक्षेत्र से प्रत्यशी भी घोषित कर दिया है। इसी के साथ ही अब नवीन जिंदल की माँ यानि सावित्री जिंदल ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी उनको अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर बताया।
मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है।
हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं । कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन…
— Savitri Jindal (@SavitriJindal) March 27, 2024
दो लाख करोड़ से भी ज्यादा की है नेट वर्थ
सावित्री जिंदल चेयरमैन है ओपी जिंदल ग्रुप की, जिनकी नेट वर्थ 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा की है। सविति जिंदल देश की सबसे अमीर महिला है। Forbes की लिस्ट के अनुसार सावित्री जिंदल सातवीं सबसे अमीर महिला है। 2005 में पति ओपी जिंदल की हेलीकाप्टर में मृत्यु होने के कारण, हिसार से सावित्री जिंदल को लोक सभा चुनाव के लिए चुना गया था। 2009 में सावित्री जिंदल को हरियाणा का कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। इतने बड़े एम्पायर को सावित्री जिंदल ने बखूबी सम्हाला है।
Attractive section of content. I jut stumbled upon your site and
in accession capital to assert that I acquire
in fact enjoyed account your blog posts. Any way I will be subscribing tto
your augment and even I achievemennt you access consistently fast. https://Lvivforum.pp.ua