Baba Tarsem Singh Murder : डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा पर हमलावरों ने गोलिया बरसा कर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंच कर, हमलावरों की तलाश में जुट गयी।
Udham Singh Nagar, Uttarakhand | On the murder of Nanakmatta Gurdwara Kar Seva Pramukh Baba Tarsem Singh, SDM Khatima Ravindra Singh Bisht says, "An unidentified person shot at Baba Tarsem Singh. He was declared brought dead at the hospital. Law and order situation is normal." pic.twitter.com/5gZhAc00kD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
रिपोर्ट्स की माने कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह पर हमलावरों ने लगा तर गोलिया बरसा दी। सूत्रों की माने तो हमलावर बाइक से सवार थे। हमलावरों की पहचान अभी अज्ञात है। गोलियों से लहूलुहान तरसेम सिंह को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। तरसेम सिंह की एक झलक अपने और उन्हें देखने इ लिए लोगो की भीड़ इकठा हो गयी है।
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वक्त इलाके में अफरा तफरी मच गयी। हमलावरों की पहचान अभी अज्ञात है। पुलिस ने कहा की शव को कब्ज़े में लेकर, जांच शुरू कर दी गयी। पुलिस की कई टीम हमलावरों की खोज में लग गयी है।
Ищите в гугле