Arvind Kejriwal ने बीजेपी को घेरा, कहा ‘आप चंद लोगो की पार्टी नहीं है ये 140 करोड़ लोगो का सपना है’

Arvind Kejriwal Latest news : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में अरविंद केजरीवाल ने पिए विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आम आदमी पार्टी के दफ्तर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। दफ्तर में आप विधायक और पार्षद भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन (भाजपा) लोगों ने ऑपरेशन झाड़ू शुरू किया है यह आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहते हैं। हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में बैंक अकाउंट को सीज़ कर दिया जाएगा। इसके बाद हमारी पार्टी ऑफिस खाली किए जाएंगे।
केजरीवाल ने आगे रहते हुए यह कहा कि ‘2 साल से इन्होंने यानी भाजपा ने आप नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था। जिसमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। कल मेरे पीए तक को गिरफ्तार कर लिया। मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि आप एक-एक करके गिरफ्तार कर रहे हैं आज हम सब साथ ही आ रहे हैं आप गिरफ्तार कर लो, हम डरने वाले नहीं।
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक विचार है। नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता, लेकिन विचार को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री एक नेता को गिरफ्तार करेंगे। ऐसे 100 नेता पैदा हो जाएंगे। केजरीवाल पर आरोप लगाते हैं कि वह भ्रष्टाचारी है लेकिन जनता पूछ रही है शराब घोटाले का पैसा कहा है। लेकिन यहां कोई एक पैसा नहीं मिला। फर्जी केश को बना रहे हैं। भाजपा ने कहा कि केजरीवाल खालिस्तान बनाकर वहां का पीएम बनना चाहते हैं या किसी हद तक जा सकते आप लोग सतर्क रहना।
अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘भाजपा को लगता है कि वह इस तरह से आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे। पार्टी का विनाश कर देंगे। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि यह आम आदमी पार्टी चंद लोगों की पार्टी नहीं है। यह आप 140 करोड लोगों के सपनों की पार्टी है। जिस तरह से काम हमने दिल्ली और पंजाब में किया है। 75 सालों में इस देश के लोगों ने कभी नहीं देखा। दिल्ली और पंजाब में हमने सरकारी स्कूल ठीक करने शुरू कर दिए। गरीब बच्चों को शिक्षा मिलने लगी है। यह पीएम मोदी नहीं देख पा रहे हैं तो उन्होंने तय किया, कि रोको और गिरफ्तार कर लो। अब हम महिलाओं को हजार-हजार रुपए देने जा रहे हैं। अब आप एक विचार हैं इसके नेताओं को तो गिरफ्तार कर लोगो , इसके विचार को कैसे गिरफ्तार करोगे।
This is really interesting, Yoou are a very skilled blogger.
I have joined your feed and look forwwrd tto seeking more oof
your magnificent post. Also, I’ve shared yourr web site in my social networks! https://Glassi-Freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html
This is really interesting, You are a very skilled
blogger. I have joined your feed and look forward to seweking more off your magnificent
post. Also, I’ve shared your web site in my social networks! https://Glassi-Freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html