केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अवैध खनन मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आज यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. अखिलेश सीबीआई के सामने हाजिर तो नहीं हुई. लेकिन उन्हें जवाब जरूर दिया है. सपा प्रमुख ने सीबीआई से जांच लखनऊ में करने की मांग की है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने की बात कही है.
दरअसल सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने सामान के जवाब में कहा जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं. लखनऊ में जांच पड़ताल हो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ सकता हूं. साथियों उन्होंने सवाल भी उठाया है. अखिलेश ने कहा कि चुनाव से पहले ही नोटिस क्यों भेजा है. 2019 के बाद यानी पिछले 5 सालों में कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी गई. वहीं, अखिलेश की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है डिंपल ने कहा, वह पहले नेता प्रतिपक्ष नहीं है. जिन्हें सामान भेजा गया है लगातार नेताओं उद्योगपतियों व्यापारियों छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है. इंडिया गठबंधन की मजबूती से या सरकार डर गई है. इसलिए यह किया जा रहा है.
Everything composed was very logical. However, think about this, what if
you added a little content? I am not saying your content is not good., but
what if you added a post title that grabbed folk’s attention? I mean CBI
के समन पर अखिलेश यादव नहीं पहुंचे दिल्ली, कहा- लखनऊ में जांच हो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से
जुडूंगा.. is kinda plain. You might glance at Yahoo’s front page
and see how they create post titles to get viewers interested.
You might add a related video or a related picture or two to grab readers excited about
what you’ve written. Just my opinion, it could make your posts a little livelier.!