ओपिनियन

Farmer Protest : शंभू बॉर्डर पर एक्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

शंभू-खनौरी बॉर्डर पर किसानों के 2000+ ट्रैक्टर तैयार दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं. बुलेटप्रूफ मशीन के साथ बॉर्डर पर किसान आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं. JCB और हाइड्रॉलिक क्रेन की भी मदद ले रहे हैं. सिंघु बॉर्डर पर कंटीली तारों से घेराबंदी की गई है. शंभू बॉर्डर पर 6 किमी तक ट्रैक्टरों की लंबी लाइन लगी है. हरियाणा के कई इलाकों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

मशीनों का जवाब मशीनों से…

हरियाणा की बैरिकेडिंग को तोड़ने के लिए किसान पोकलेन और JCB मशीनें लेकर आए हैं. उसके जवाब में हरियाणा प्रशासन की तरफ से भी शंभू बार्डर पर घग्घर नदी के ऊपर 3 बड़ी JCB और हाइड्रोला मशीनें लगाई गई हैं, जिनकी मदद से बैरिकेडिंग के बीच की जगहों को भर रही है.

किसान आज ट्रैक्टर रैली निकालेंगे

ग्रेटर नोएडा में किसान आज ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से कलेक्ट्रेट तक जाएगी ये ट्रैक्टर रैली. भारतीय किसान यूनियन( टिकैत गुट) के किसान होंगे इस ट्रैक्टर रैली में शामिल.

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

शंभू बॉर्डर पर किसान उग्र हो गए हैं. पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

Related Articles

Back to top button