ओपिनियन

Maharashtra News: संजय राउत की बीजेपी पर प्रतिक्रिया, कहा “बन गयी तो टिक नहीं पायेगी सरकार”

Maharashtra News : लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बार चौंकाने वाले हैं। नतीजे के जारी होने के बाद भाजपा नीत एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। मंगलवार को जारी नतीजा में एक तरफ एनडीए ने बहुमत हासिल किया है। तो दूसरी तरफ वीपक्षी इंडिया ने कांटे की टक्कर दी। हालांकि गठबंधन इंडिया ने यह स्पष्ट कर दिया है वह फिलहाल सरकार बनाने को लेकर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सही समय पर सही फैसला लेंगे एनडीए की तरफ से नरेंद्र मोदी तीसरी बात प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रकृति प्रक्रिया दी। उन्होंने दावा किया कि अगर एनडीए की सरकार बनी तो यह सरकार लंबे समय तक टिक नहीं पाएगी।

संजय रावत ने कहा कि “मैं यह बार-बार कह रहा हूं। मोदी जी की सरकार नहीं बनेंगी। अगर उनकी सरकार बनीं तो वह नहीं टिकेगी।” उन्होंने आगे कहा, “आपको ऐसा नहीं लगता कि कांग्रेस के वोट बढ़ने में शिवसेना (यूबीटी) की अहम भूमिका रही है? अगर ऐसा होता कि शिवसेना (यूबीटी) और उद्धव ठाकरे पूरे महाराष्ट्र में नहीं गए होते? महाविकास अघाड़ी मजबूती से काम करेगी और हमारे मन में कोई अहंकार नहीं है।”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नांडीज के स्थिति की पेशकश पर भी संजय रावत ने कटाक्ष किया उन्होंने कहा “राजनीति में ऐसी नौटंकी आम बात है। महाराष्ट्र ने फडणवीस के नेतृत्व को खारिज कर दिया। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र की राजनीति के खलनायक हैं। उनकी वजह से महाराष्ट्र में भाजपा के साथ बुरा हुआ। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को जहरीला कर दिया और अब उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा।”

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर शिवसेना ने 7 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस को 13, भाजपा को नौ, राकांपा-एसपी को आठ, शिवसेना को सात और राकांपा को एक सीट पर जीत मिली। देश की 543 लोकसभा सीटों पर भाजपा नीत एनडीए ने 292 पर और इंडिया ने 234 सीटों पर जीत हासिल की। एनडीए की इस जीत के बाद नरेंद्र मोदी आठ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button