H5N1 Virus : भारत में कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से अभी भारतवासी उभरे थे, कि एच5एन1 वायरस ने भारत के कई देशों में काफी ज्यादा तेजी से फैलने की खबरें सामने निकल कर आ रही है। रिपोर्ट में अमेरिका में गाय और दूध के माध्यम से यह वायरस काफी ज्यादा फैल चुका है। इस महीने की शुरुआत में भारत में भी एच5एन1 वायरस के मामले बढ़ते देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। एच5एन1 वायरस को बर्ड फ्लू के नाम से भी जाना जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एच5एन1 को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए चार राज्य राज्यों में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। WHO ने वर्ल्ड फ्लू के कारण दुनिया में पहली मौत की सूचना दी है।
रिपोर्ट के अनुसार हो ने बुधवार को बताया कि मेक्सिको में 59 वर्ष के व्यक्ति की एच5एन1 के कारण मौत हुई। हालांकि संयुक्त राज्य एजेंसी ने यह नहीं बताया कि वह व्यक्ति कैसे संक्रमित हुआ? रोगी को बुखार सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे पहले से क्रॉनिक किडनी फेलियर मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां थी।
एच5एन1 कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरस हो सकता है। यह कोरोनावायरस से 100 गुना अधिक खतरनाक संक्रामक साबित हो सकता है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने रिपोर्ट में कहा कि फिलहाल एच5एन1 वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के मामले नहीं देखे गए। हालांकि इसके लक्षण और संक्रमण को लेकर सभी लोगों को सतर्क किया जा चुका है। इस वायरस से संक्रमण की स्थिति में हल्के से लेकर गंभीर लक्षण हो सकते हैं। इसमें मृत्यु दर भी अधिक होने का जोखिम बना रहेगा।
भारत में एच5एन1 फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया। इस महीने की शुरुआत में भारत देश में वर्ल्ड फ्लोर पर लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिसके तहत चुनिंदा राज्यों में सावधानी बरतने को कहा गया है। केंद्र सरकार ने कहा कि सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पक्षियों या मुर्गियों में किसी भी असामान्य मृत्यु पर नजर रखें। इसके साथ ही सभी लोगों के इसके निकट संपर्क में आने से बचना चाहिए। बर्ड फ्लू में अधिकतर संरक्षण इन्फ्लूएंजा की तरह दिखते हैं। इसकी समय रहते पहचान जरुरी है।