ओपिनियन

Arvind Kejariwal: अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ NIA की जांच की सिफारिश, आतंकी संगठन से फंडिंग लेने का आरोप

Arvind Kejariwal Latest News In Hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। अभी इनके गिरफ्तारी को लेकर सुनवाई को लेकर बातें चल ही रही थी। इसी बीच खबरें निकाल कर आ रही है, कि उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA की जांच बैठा दी है। उन पर आरोप लगे हैं, कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस से राजनीतिक चंदा लेने का आरोप लगा है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने एनआईए जांच की सिफारिश की है। सूत्रों के मुताबिक उप राज्यपाल से मिली शिकायत के अनुसार आम आदमी पार्टी ने सिख फॉर जस्टिस से 16 मिलियन डॉलर की फंडिंग ली है। उप राज्यपाल ने लिखे हुए पत्र में बताया कि या चंदा कट्टर खालिस्तानी समर्थक देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई में मदद करने और खालिस्तान भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी को या रिश्वत दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक उपराज्यपाल को यह चिट्ठी हिंदू फेडरेशन इंडिया नामक संगठन ने लिखा है। इसमें बताया गया क्या आम आदमी पार्टी को 2014 से लेकर 2022 के बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित एक गुरुद्वारे में सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरु पंतवंत सिंह पन्नू और केजरीवाल की मुलाकात हुई थी। ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पन्नू को आश्वासन दिया था, और कहा था कि 1993 दिल्ली बम ब्लास्ट में दोषी भुल्लर जिसे उम्र कैद की सजा हुई है उसे रिया करने में मदद करेंगे।

इस जांच के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को फसाने की एक षड्यंत्र है। इसके आगे आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली में सातों सीटों से हार रही है। हर देखते हुए भाजपा बौखलाई बैठी हुई है आपको बता दे कि अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में यात्रा दायर की थी। जिस पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश भी दे दिया था और जल्द ही इस पर सुनवाई भी होगी।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button