ओपिनियन

Congress News : गोवा लोक सभा इलेक्शन के लिए कांग्रेस ने जारी किया लिस्ट, इन उम्मदवारो का नाम आया सामने !

Congress News : कांग्रेस ने अपने गोवा लोक सभा चुनाव के लिए अपनी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने अपने उत्तर और दक्षिण गोवा विधान सभा चुनाव के लिए अपने उम्मदवारो की लिस्ट जारी कर दी है। वही पर कांग्रेस ने गोवा के साथ मध्य प्रदेश के मुरैना, खंडवा और ग्वालियर और दादर एवं नगर हवेली (एसटी) के लिए भी उम्मेदारो के नाम जारी कर दिए है।

सूत्रों की माने तो इस लिस्ट में गोवा के मौजूदा सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा का टिकट काट कर, वहाँ के रमाकांत खलप उत्तर गोवा से और दक्षिण गोवा से कैप्टन विरिआतो फर्नांडिस कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। इस बार कांग्रेस ने अपने उम्मदवारो में काफी बदलाव किये है। इस बार के जारी सूचि में मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकारवर, ग्वालियर से प्रवीन पाठक, खंडवा से नरेंद्र पटेल के रूप में कांग्रेस ने चुनाव लड़ेंगे है।

इससे पहले कांग्रेस ने दो अप्रैल को एक सूचि जरी की थी जिसमे वाईएस शर्मिला रेड्डी आंध्र प्रदेश, एमएम पल्लम राजू काकीनाडा से चुनाव के उम्मीदवार हुए है , इसके साथ मोहम्मद जावेद को किशनगंज और तारिक अनवर को कटिहार से चनाओ लड़ेंगे। आपको बता दे की 19 अप्रैल से लोक सभा के 543 सीटों पर चुनो होना है। चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी।

Related Articles

Back to top button