ओपिनियन

CM Arvind Kejriwal के खिलाफ आपत्तिजनक सन्देश लिखने का आरोपी गिरफ्तार, पत्र में लिखा था ये !

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी वाले संदेश लिखने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक ने दिल्ली मेट्रो और ट्रेन के अंदर धमकी भरे संदेश लिखे थे। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय आरोपी अंकित गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। वह मामले की जांच की जा रही है।

आरोपी ने मेट्रो स्टेशन और तीनों स्टेशन पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश लिखे थे। आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संदेश की फोटो अपलोड की थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो स्टेशन और स्टेशनों पर आरोपी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश लिखे। इस संदेशों को आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था। संदेशों में केजरीवाल को दिल्ली छोड़ने के लिए कहा गया। ऐसा नहीं करने पर उन्हें तीन थप्पड़ की याद दिलाई गई। वह जो चुनाव से पहले लगाए गए थे। आरोपी ने लिखा की असली और वास्तविक थप्पड़ जल्दी सामने आएंगे।

स्टेशन पर लेकर संदेशों में आरोपी ने इंस्टाग्राम अकाउंट का विवरण भी किया, साथी 19 मई की तारीख का या अभी जिक्र किया है। एक अन्य संदेश में मुख्यमंत्री को दिल्ली छोड़ने के लिए कहा गया साथी कहा की अब उन्हें मुफ्त चीजों की जरूरत नहीं है। साथी अपने आवास पर 45 करोड रुपए खर्च करने की बात लिखी। इसके अलावा कई तरह के आपत्तिजनक संदेश लिखे गए जिसके फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए।

Related Articles

4 Comments

  1. I have been browsing on-line greater than three hours these days, but I never found any attention-grabbing article like yours. It is pretty price enough for me. In my opinion, if all site owners and bloggers made just right content material as you did, the net will probably be much more helpful than ever before.

  2. certainly like your website but you need to take a look at the spelling on quite a few of your posts. Several of them are rife with spelling problems and I in finding it very bothersome to inform the truth then again I¦ll definitely come back again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button