शेख शाहजहां मामले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को ठुकरा दिया है. राज्य सरकार की सीआईडी ने संदेशखाली के आरोपी शेख शाहजहां को CBI को सौंपने से इनकार कर दिया. कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर घंटों तक सीबीआई की टीम शेख शाहजहां की कस्टडी के लिए खड़ी रही लेकिन पश्चिम बंगाल की CID ने उसे सीबीआई को नहीं सौंपा. सीआईडी ने सुप्रीम कोर्ट में केस का हवाला दिया. शाहजहां के बिना निकली सीबीआई की टीम वहां से निकल गई.
बंगाल सरकार ने HC के आदेश को ठुकराया
बता दें कि एक दिन पहले यानी मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी. उच्च न्यायालय ने शेख शाहजहां को सीबीआई को सौंपने को आदेश दिया था. कोर्ट ने ये भी कहा था कि शेख शाहजहां से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स जांच एजेंसी (CBI) जो सौंप दें. लेकिन बंगाल सरकार ने इसे ठुकरा दिया. बता दें कि पिछले दिनों करीब 55 दिन बाद शेख शाहजहां की गिरफ्तारी हुई थी.
ED ने जब्त की 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ति
प्रवर्तन निदेशालय ने शेख शाहजहां पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जांच एजेंसी ने मंगलवार को कहा था कि शेख शाहजहां की करीब 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है. शाहजहां की ये सभी प्रॉपर्टी ग्राम सेरबेरिया, संदेशखाली और कोलकाता में मौजूद हैं. बता दें कि शाहजहां के खिलाफ महिलाओं से यौन उत्पीड़न, जमीन हड़पने, ईडी टीम पर हमला कराने जैसे कई मामले दर्ज हैं.