उत्तर प्रदेश के कानून प्रशासन में एक बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने देर रात पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती दे दी है। नागेंद्र प्रताप सीईओ बृज तीर्थ विकास परिषद को डीजी आयुष विभाग बनाया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, संतोष शर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी अयोध्या तीर्थ विकास परिषद को नगर आयुक्त अयोध्या का अतिरिक्त चार्ज देने के साथ ही आईएएस विशाल सिंह नगर आयुक्त व वीसी अयोध्या को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के पद की जिम्मेदारी दी गई है। अश्वनी कुमार पांडेय विशेष सचिव पर्यटन एवं यूपी पर्यटन विकास निगम को वीसी अयोध्या विकास प्राधिकरण बनाया गया है श्याम बहादुर सीडीओ शाहजहांपुर को बी मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं सीईओ ब्रिज तीर्थ विकास परिषद बनाया गया है।
I consider something really special in this website .
I appreciate your work, thanks for all the informative content.