Hanumant Dham Mandir के बारे में आप सब ने सुना होगा। इस मन्दिर का अपना इतिहास है, जो की 400 साल पुराना है। अगर आप Lucknow में रहते है तो आप इस मंदिर में अक्सर दर्शन करने जाते होंगे। इस मंदिर के दर्शन के लिए भक्त दूर दूर से आते है यहाँ तक की बाहर के देश से भी लोग इस दुर्लभ मंदिर के दर्शन के लिए आते है। मंदिर का इतिहास काफी पुराना है, Hanumant Dham Mandir की नीव गुरु नर्सिंग दास ने राखी थी। मंदिर का एकांत आपको मनमोहित और एक अंदर से शांत कर देता है, इसके अलवा मंदिर में एक उद्यान है जो पर्यटकों और अन्य दर्शन अभिलाषी लोगो को काफी मोहित करता है।
हनुमंत धाम को क्या बनता है खास ?
हनुमंत धाम को खास वह पर मौजूद हनुमान जी की सवा लाख अद्भुत प्रतिमाय बनती है, यह मंदिर हनुमान जी और भोलेनाथ अर्थात शिव को समर्पित है। श्रद्धालु यहाँ की अलौकिक प्रतिमाय और मंत्र मुक्धा कर देने वाला दृश्या को देखने अक्सर यहाँ आया करते है। मंदिर में हर दिन हज़ारो की संख्या में लोग दर्शन करने एते है। इस मंदिर की शिल्पकृति राजस्थान के कारीगरो ने अपने हाथो से बनाया है। यह पूरा मंदिर सात एकड़ में बना हुआ है, जिसमे 108 फ़ीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा इस्थापित है। अगर आप लखनऊ या उससे बाहर रहते है तो इस मंदिर में एक बार अवस्य दर्शन करे।
Hanumant Dham Mandir की Location क्या है लखनऊ में ?
अगर आप नवाबो के शहर Lucknow में रहते है तो आप इस मंदिर के दर्शन आसानी से कर सकते है। मंदिर के पास पहुचन के लिए आप लखनऊ मेट्रो का उपयोग कर सकते है। जिसके लिए आपको अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से आपको इन तीन मेट्रो स्टेशन में से किसी पर भी आके, उतरने के बाद आप आसानी से Hanumant Dham Mandir पर पहुंच जायेंगे , जिसमे से तीन लखनऊ मेट्रो स्टेशन है Vishwavidyalaya, KD Singh Stadium, Hazratganj है। जिसमे से अगर आप KD Singh Stadium पर पहुंचते है तो आप मात्रा 700 मीटर की दुरी तय कर मंदिर तक पहुंच सकते है। अन्य दो में आपको ऑटो रिक्शा या अन्य परिवहन की मदद लेनी पड़ेगी। इसके अलवा आप अपने साधन से भी जा सकते है।
Hanumant Dham Nearest Metro Station कौनसा है ?
Hanumant Dham Mandir का Nearest Metro Station , KD Singh Babu Stadium है जहाँ से आप हनुमंत धाम मंदिर मात्रा 700 मीटर की दूरी तय कर आसानी से पहुंच सकते है।
Hanumant Dham Lucknow Distance From My Location कितनी है ?
अगर आपको ये जानना है की हनुमंत धाम लखनऊ मंदिर की दूरी कितनी है, तो इसमें आप अपने मोबाइल में मौजूद Google Map की मदद ले सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में “Google Map” को खोल लेना है, और सर्च बार में आपको Hanumant Dham Mandir सर्च कर Enter कर देना है। ध्यान रहे की आपके मोबाइल की लोकेशन चालू हो। इसके अलावा आप Near By में KD Singh Babu Stadium को आप सर्च कर सकते है। जहाँ से मात्रा 700 मीटर पर मंदिर मौजूद है। इस तरीके से आप जान सकते है की Hanumant Dham मंदिर लखनऊ आपके Location से कितनी दूर है।
Hanumant Dham Lucknow Timing क्या है ?
आप हनुमंत धाम मंदिर में प्रातः 6 बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक, मंदिर में जा कर दर्शन और वह की प्रकृति शांति का आनंद ले सकते है। Hanumant Dham मंदिर का लखनऊ का पता National P.G. College Academic Block, Rana Pratap Marg, Hazratganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226001 है। मंदिर सातो दिन दर्शन के लिए खुला रहता है।
Hanumant Dham Lucknow Address क्या है ?
Hanumant Dham Lucknow Address | National P.G. College Academic Block, Rana Pratap Marg, Hazratganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226001 |