मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने लोक सभा इलेक्शन से पहले BJP में शामिल हो कर सदस्या को स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोक सभा 2024 के इलेक्शन की तारीख की घोषणा करने से पहले ही अनुराधा ने BJP का दामन थम लिया है। सूत्रों की मने तो इलेक्शन से पहले BJP में शामिल होने का कारन एक बताया जा रहा है की मशहूर सिंगर अनुराधा को पार्टी का स्टार चुनाव की जिम्मेदारी सौपी जा सकती है।
सिंगर अनुराधा पौडवाल ने अपनी गायिकी की शुरुआत वर्ष 1973 से अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म “अभिमान” से की थी। एक दशक से भी ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री में जुड़े रहने से अनुराधा पौडवाल ने कई अन्य भासाओ में भी अपने संगीत की जादूगरी दिखाई है जिसमे मुख्या हिंदी , तमिल ,तेलुगु और भी अन्य भाषा शामिल है। सिंगर अनुराधा पौडीवाल ने अब तक 10000 से भी ज्यादा गाने रिकॉर्ड किये है और 1500 से अधिक भजन रिकॉर्ड किये है। अनुराधा पौडीवाल को फिल्म फेयर एवं अन्य अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।