Delhi International Airport : दिल्ली के हवाई अड्डा, इंटरनेशनल हवाई अड्डा के नाम से जाना जाता है। इसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा कहा जाता है। खबरों के मुताबिक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर तकरीबन आधे घंटे के लिए बिजली गुल हो गई थी। बिजली गुल हो जाने के बाद वहां पर हंगामा मच गया एयरपोर्ट पर करीब 20 से 30 मिनट के लिए बिजली गुल हुई थी। जिससे यहां के बोर्डिंग से लेकर चेकिंग तक में काफी ज्यादा समस्या पैदा हो गई थी। इससे यात्री को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बिजली चली जाने के बाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पूरी तरीके से अंधेरा छा गया था। फ्लाइट ऑपरेशन सहित एयरपोर्ट का पूरा सिस्टम ठप हो गया था। इतना ही नहीं यात्रियों का पानी सहित जरूरी चीजों की समस्या से भी जूझना पड़ा।
हवाई अड्डे पर कई चीजे हुई ठप
रिपोर्ट्स के मुताबिक अचानक बिजली जाने से एयरलाइन चेकिंग सिस्टम सुरक्षा जांच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, इमीग्रेशन ब्यूरो सिस्टम सहित और ब्रिज का ऑपरेशन ठप हो गया था। कुछ मिनट के लिए बिजली की आपूर्ति को बहाल कर दिया गया था। लेकिन इन सिस्टम को दोबारा रीस्टार्ट होने में काफी समय लग गया।
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने कहा कि एयरपोर्ट पर सामान लेने और डीजी यात्रा सेवा कुछ समय के लिए प्रभावित हुई थी डायल ने कहा कि बिजली ग्रेड आपूर्तिकर्ता से वोल्टेज स संतुलन के कारण ऐसा हुआ हालांकि जरूरी सेवाओं को संचालित रखने के लिए सभी टर्मिनल को डीजल जनरेटर लोड पर कर दिया गया बयान के मुताबिक दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड ग्रिड से इस वोल्टेज स संतुलन ने सभी आईटीआई टर्मिनल को कुछ समय के लिए प्रभावित किया था जिससे सामान लेने और ई गेट सेवाएं प्रभावित हुई थी
यूजर्स ने किया सोशल मीडिया पर शिकायत
गौरव कुमार ने के एक यूजर ने पोस्ट में बताया ‘बिजली जाने से बोर्डिंग और चेकिंग की समस्या आ रही है। बीते 30 मिनट में एयरपोर्ट पर पावर कट हुआ है। इससे दिल्ली एयरपोर्ट के बोर्डिंग पर प्रभाव पड़ा है।’
The Delhi Airport's boarding and check-in services are affected by a power outage
There has been a power outage at Delhi's Indira Gandhi International (IGI) Airport for the last 30 minutes. There has been an effect on Delhi Airport's boarding.https://t.co/wpRExHRA8t
— Gourav Kumar (@rddlatestnewsrd) June 17, 2024
वहीं दूसरी तरफ दूसरे यूज़र ने पोस्ट कर कहा कि ‘दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आधे घंटे से सर्वर डाउन है, और एयरपोर्ट का ग्राउंड स्टाफ इस स्थिति से निपटने में असक्षम लग रहा है, और यात्रियों की स्थिति लगातार खराब हो रही उम्मीद है कि मेरा ट्वीट किसी न किसी का ध्यान आकर्षित करेगा।’